चलती कार पर स्टंटबाजी करते युवक, वीडियो वायरल, ट्रैफिक पुलिस ने कार मालिक को थमाया नोटिस

बिलासपुर। शहर में ट्रैफिक नियमों को धता बताते हुए कुछ युवकों ने सड़क पर खतरनाक स्टंटबाजी की। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अग्रसेन चौक रोड पर शनिवार रात तीन युवक कार में सवार होकर मस्ती करते नजर आए। युवकों ने सनरूफ खोलकर कार की छत पर बैठते हुए सिगरेट पी और तेज रफ्तार में स्टंट किए। इस घटना का वीडियो किसी राहगीर ने बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वीडियो सामने आने के बाद ट्रैफिक पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठने लगे हैं। जहां एक ओर पुलिस शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर नियमों के पालन को लेकर चेकिंग अभियान चलाने का दावा करती है, वहीं दूसरी ओर बदमाश युवक खुलेआम ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं।

घटना के बाद ट्रैफिक पुलिस ने हरकत में आते हुए वीडियो में दिख रही कार के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर वाहन मालिक की पहचान कर ली है। एडिशनल एसपी ट्रैफिक रामगोपाल करियारे ने बताया कि वाहन मालिक को नोटिस जारी कर थाने में पेश होने का आदेश दिया गया है। चेतावनी दी गई है कि यदि तय समय में गाड़ी लेकर थाना नहीं पहुंचा गया, तो वाहन मालिक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

लाइसेंस निरस्तीकरण और न्यायालयीन कार्रवाई की चेतावनी

एडिशनल एसपी ने बताया कि समय पर थाने में पेश नहीं होने पर न केवल वाहन मालिक का ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त किया जाएगा, बल्कि कार को जब्त कर न्यायालयीन प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस तरह की स्टंटबाजी सड़क पर चलने वाले अन्य लोगों की जान जोखिम में डालती है, इसलिए ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई आवश्यक है।

शहरवासियों ने भी इस घटना के बाद ट्रैफिक पुलिस से मांग की है कि ऐसे लापरवाह और नियम तोड़ने वालों के खिलाफ तत्काल कठोर कदम उठाए जाएं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
02:33