होटल के भीतर हो रही थी प्रेमी की सगाई, बाहर प्रेमिका पेट्रोल लेकर आत्मदाह करने पहुंच गई, जानिए बिलासपुर में कहां हुआ यह हाई वोल्टेज ड्रामा

बिलासपुर के होटल शिवा इंटरनेशनल में शिक्षक कॉलोनी निवासी आशुतोष तिवारी का सगाई कार्यक्रम चल रहा था। मेहमान आए हुए थे इसी दौरान वहां एक युवती पहुंच गई, जिसे होटल स्टाफ ने भीतर जाने से रोक दिया। इसके बाद अपने साथ पेट्रोल लेकर पहुंची युवती ने आत्मदाह की बात कह कर सबको चौंका दिया।


कुदुदंड निवासी युवती का दावा है कि उसका आशुतोष तिवारी के साथ पुराना प्रेम संबंध है और वह आशुतोष तिवारी के बच्चे की मां बनने वाली है। इससे पहले आशुतोष तिवारी और उनके पिता प्रमोद तिवारी ने बाकायदा पुलिस के समक्ष अपनी सहमति देते हुए यह लिखित आश्वासन दिया था कि 8 अगस्त 2022 को दोनों की आर्य समाज में शादी करा दी जाएगी और उन्हें इससे कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन बाद में आशुतोष तिवारी और प्रमोद तिवारी मुकर गए। जिसके बाद युवती ने आशुतोष तिवारी के खिलाफ शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण का मामला पंजीबद्ध कर दिया। इस मामले में जेल से छूटने के बाद आशुतोष तिवारी किसी और युवती के साथ सगाई कर रहा था, जिसकी सूचना पाकर उसकी प्रेमिका मौके पर पहुंच गई और हंगामा मचाने लगी।


उसने कहा कि वह प्रेग्नेंट है और उसके सामने आत्महत्या के अलावा कोई विकल्प नहीं है। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, जिसने युवती को समझाने का प्रयास किया और फिर उसे अपने साथ लेकर थाने चली गई।

More From Author

मस्तूरी क्षेत्र के ग्राम इटवापाली के मंदिर से चोरी गई मांदर गणेश की ऐतिहासिक मूर्ति बरामद, चार चोर हाथ लगे, दौलत की चाहत में चोरों ने आस्था को किया खंडित

लंदन रिटर्न बिलासपुर के फिल्म लेखक ने ली छत्तीसगढ़ की अनछुई खूबसूरती को फिल्मी कैनवास के जरिए देश-विदेश पहुंचाने की जिम्मेदारी, प्रेस क्लब में बताया, स्थानीय कलाकारों को भी अवसर देने की है इच्छा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *