


बिलासपुर के होटल शिवा इंटरनेशनल में शिक्षक कॉलोनी निवासी आशुतोष तिवारी का सगाई कार्यक्रम चल रहा था। मेहमान आए हुए थे इसी दौरान वहां एक युवती पहुंच गई, जिसे होटल स्टाफ ने भीतर जाने से रोक दिया। इसके बाद अपने साथ पेट्रोल लेकर पहुंची युवती ने आत्मदाह की बात कह कर सबको चौंका दिया।

कुदुदंड निवासी युवती का दावा है कि उसका आशुतोष तिवारी के साथ पुराना प्रेम संबंध है और वह आशुतोष तिवारी के बच्चे की मां बनने वाली है। इससे पहले आशुतोष तिवारी और उनके पिता प्रमोद तिवारी ने बाकायदा पुलिस के समक्ष अपनी सहमति देते हुए यह लिखित आश्वासन दिया था कि 8 अगस्त 2022 को दोनों की आर्य समाज में शादी करा दी जाएगी और उन्हें इससे कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन बाद में आशुतोष तिवारी और प्रमोद तिवारी मुकर गए। जिसके बाद युवती ने आशुतोष तिवारी के खिलाफ शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण का मामला पंजीबद्ध कर दिया। इस मामले में जेल से छूटने के बाद आशुतोष तिवारी किसी और युवती के साथ सगाई कर रहा था, जिसकी सूचना पाकर उसकी प्रेमिका मौके पर पहुंच गई और हंगामा मचाने लगी।

उसने कहा कि वह प्रेग्नेंट है और उसके सामने आत्महत्या के अलावा कोई विकल्प नहीं है। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, जिसने युवती को समझाने का प्रयास किया और फिर उसे अपने साथ लेकर थाने चली गई।