आलोक मित्तल
आला अधिकारियों के निर्देश पर सरकंडा पुलिस के द्वारा सट्टा पर अंकुश लगाने हेतु विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान आरोपी 1. दुर्गा प्रसाद के कब्जे से 3070 रू नगदी एक नग मोबाईल, 2. केशनंद सूर्यवंशी के कब्जे से 3020 रू नगदी, एक नग मोबाईल 3. सूरज कुमार चंद्रा के कब्जे से 1420 रू नगद एवं 01 नग मोबाईला, 4 दुर्गा प्रसाद सूर्यवंशी के कब्जे से 810 रू नगदी एवं 01 नग मोबाईल 5. आरोपी लक्ष्मण रावके कब्जे से 165 रुपए नगदी तथा सट्टापट्टी जप्त किया गया हैं आरोपियों के विरूद्ध 4 ( क ) जुआ एक्ट के प्रावधानों के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया है साथ ही 151 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर सिटी मजिस्ट्रेट न्यायालय पेश किया गया।
प्रकरण की संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उत्तम कुमार साहू, सउनि दिनेश तिवारी, प्र. आरक्षक हरनारायण पाठक, प्रमोद सिंह, आरक्षक राहुल सिंह, सोनू पाल, तदबीर सिंह, मनीष वाल्मिक, भागवत चंद्राकर की अहम भूमिका रही।