
आलोक मित्तल

चिल्हाटी के बंद पड़े दाल फ्लोर मिल से मोटर और वायर चोरी करने वालों को सरकंडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है, इन्ही चोरो ने बहतराई शासकीय स्कूल के किचन से राशन सामग्री भी चोरी की थी। पकड़े गए 4 आरोपियों के पास से चोरी के 4 नग स्टेटस, तांबा वायर करीब 8 किलो तथा राशन सामग्री और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल पुलिस ने जप्त की है। इस मामले में पुलिस ने बहतराई निवासी मनीष साहू, मोनू यादव, सोहन यादव और करण साहू को गिरफ्तार किया है। सरकंडा पुलिस चोरी के आरोपियों को काफी समय से ढूंढ रही थी। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर चोरों का सुराग मिला, जिन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया तो चोरो ने चिल्हाटी स्थित बंद पड़े दाल फ्लोर मिल में चोरी की बात कबूल की। मनीष साहू ने अपने साथी सोहन यादव और मोनू यादव के साथ मिलकर स्कूल के किचन से राशन चोरी की बात भी स्वीकार की।
