अमरजीत सिंह दुआ बनाए गए बिलासपुर रेड क्रॉस सोसाइटी के कोषाध्यक्ष, सुरेंद्र गुम्बर को बनाया सदस्य, पंजाबी समाज ने जताया हर्ष, प्रबंध समिति की बैठक में हुए शामिल

भाजपा के प्रदेश कार्य समिति के सदस्य अमरजीत सिंह दुआ को बिलासपुर रेड क्रॉस सोसायटी का कोषाध्यक्ष, तथा सुरेंद्र गुम्बर को सदस्य बनाए जाने पर पंजाबी समाज में खुशी की लहर है। पंजाबी समाज ने खुशी जताते हुए अमरजीत सिंह दुआ तथा सुरेंद्र गुम्बर को बधाई देते हुए रेड क्रॉस की योजना को आगे बढ़ाने, गरीब जरूरतमंद मरीजों की सेवा करने के काम को आगे बढ़ाने की अपील करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। पंजाबी समाज ने कोषाध्यक्ष तथा सदस्य का ग्रैंड होटल बिलासपुर सिटी में सम्मान करते हुए पंजाबी समाज के पदाधिकारी ने यह भी कहा है कि रेड क्रॉस के दोनों पदाधिकारी समाज सेवा में हमेशा बढ़कर हिस्सा लेते हैं। समाज ने विधायक अमर अग्रवाल के प्रति आभार भी जताया । रेड क्रॉस सोसायटी के कोषाध्यक्ष अमरजीत सिंह दुआ ने बताया कि भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी जिला शाखा बिलासपुर में उन्हें बड़ी जिम्मेदारी मिली है। और उनके मार्गदर्शन में भी जरूरतमंदों मरीजों की सेवा करने के लिए रेड क्रॉस सोसाइटी के नियमों के अनुरूप काम करते रहेंगे। विदित हो कि भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी जिला शाखा बिलासपुर में कलेक्टर पदेन अध्यक्ष होतेहैं। उपाध्यक्ष पुलिस अधीक्षक होते हैं। सचिव सीएमएचओ है। पहली बार सामाजिक क्षेत्र में काम करने के लिए अमरजीत सिंह दुआ को कोषाध्यक्ष बनाया गया है। कलेक्टर अवनीश शरण की अध्यक्षता में रेड क्रॉस प्रबंधन समिति की बैठक में सभी पदाधिकारी तथा सदस्यों को शपथ दिलाया गया। भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के द्वारा जरूरतमंद मरीजों की सेवा की जाती है निशुल्क इलाज किया जाता है। समाज के हित में भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी जिला प्रशासन द्वारा बेहतर काम करती है।

इस दौरान अमरजीत सिंग दुआ .. सुरेंद्र सिंग गुम्बर …सुरेंद्र सिंग आजमानी …नितिन छाबडा…प्रवीण खडुजा…अमोलक सिंग सलूजा …..हरभजन सिंग गम्भीर….जसवीर सिंग गांधी…..अमन सिंग होरा…..नवीन सिंग गांधी…..अनुज त्रिहान….हरजिंदर सिंग मकङ….नीटु
आहूजा……राजेंद्र सिंग छाबङा….नीशू सिंग आजमानी….जानू सिंग टूटेजा ..आयुष सिंग अरोरा… शामिल रहे।

शनिवार को भारतीय रेडक्रास सोसायटी जिला शाखा बिलासपुर की प्रबंध समिति की बैठक श्री अवनीश कुमार शरण IAS कलेक्टर एवं अध्यक्ष महोदय की अध्यक्षता में आयोजित की गयी सर्व प्रथम चेयरमैन डॉ B.L. गोयल ने कलेक्टर महोदय का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया वही श्री सौरभ सक्सेना जिला समन्वयक के द्वारा चेयरमैन महोदय का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया!

तत्पश्चात कलेक्टर एवं अध्यक्ष महोदय के द्वारा प्रबंध समिति के सदस्यों को शपथ ग्रहण कराया गया तदुपरांत एजेंडा वार बैठक प्रारंभ की गयी जिसमें जनऔषधि सप्ताह को सफल बनाने हेतु विस्तृत चर्चा की गयी एवं 08 मार्च 2025 अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर के आयोजन हेतु कलेक्टर एवं अध्यक्ष महोदय ने समस्त माननीय सदस्यों एवं यूथ रेडक्रास तथा अन्य संस्थाओं से अपील की जिस पर बैठक में आए हुए सभी लोगों ने सहमती व्यक्त करते हुए रक्तदान करने का निर्णय लिया बैठक में मुख्य रूप से श्री प्रमोद शर्मा वाइस चेयरमैन , श्री अमरजीत दुआ कोषाध्यक्ष, श्री जफर अली , श्री अरुण सिंह चौहान, श्री सुरेंद्र गुमबर, श्री श्रीकांत सहारे, श्री सुनील सोनथलिया (सदस्य प्रबंध समिति) एवं डॉ. प्रमोद तिवारी सचिव रेडक्रास, डॉ. M.A. जीवनी नोडल अधिकारी, श्री आदित्य पांडेय प्रभारी रेडक्रास, श्री लक्ष्मीनारायण मिश्रा, श्री मनीष मिश्रा, श्री सुशील राजपूत, सुश्री गीतेश्वरी चन्द्रा , सुश्री नेहा राय उपस्थित रहे बैठक में उच्च शिक्षा,शिक्षा विभाग, नर्सिंग कॉलेज, अन्य सामाजिक संगठन NURL, NULM, उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन श्री सौरभ सक्सेना जिला समन्वयक द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम का आभार डॉ. प्रमोद तिवारी सचिव रेडक्रास द्वारा किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!