विद्याडीह टांगर में जुआ खेलते 5 आरोपी गिरफ्तार, 4 फरार

शशि मिश्रा

बिलासपुर। पचपेड़ी थाना पुलिस ने जुआ खेलते हुए 5 आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया, जबकि 4 आरोपी मौके से फरार होने में सफल रहे। पुलिस ने मौके से 52 पत्ती ताश, 16,100 रुपये नगद, और 6 मोटरसाइकिलें (कुल कीमत लगभग 3 लाख रुपये) जब्त की हैं।

यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अर्चना झा तथा एसडीओपी मस्तूरी लालचंद मोहले के मार्गदर्शन में की गई।

थाना प्रभारी पचपेड़ी श्रवण कुमार को मुखबिर से सूचना मिली कि विद्याडीह टांगर में कुछ लोग रुपयों और मोटरसाइकिलों की बाजी लगाकर 52 पत्ती ताश से जुआ खेल रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर रेड की।

मौके से पुलिस ने तीज राम सांडे (51), गुलशन बघेल (27), जगबंधु पटेल (48), उत्तम सिंह ठाकुर (58) और अजय थवाईत (48) को गिरफ्तार किया। वहीं मौके से फरार हुए 4 अन्य लोगों को भी आरोपी बनाया गया है। कुल 9 लोगों पर छत्तीसगढ़ जुआ एक्ट की धारा 3(2) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी के साथ प्रधान आरक्षक किशोर वानी, हरेंद्र खुटे, आरक्षक गजपाल जांगड़े, प्रशांत महिलांगे, अरुण लहरे, ज्ञान भारद्वाज, रघुनाथ रेडी, नरसिंह राज, लक्ष्मण देवांगन और अजीत कांत का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!