जटिल बीमारियों से जूझ रहे मुंगेली के 2 वर्ष के मासूम की जान बचाने की मुहिम का आप भी बन सकते हैं हिस्सा, जानिए कैसे कर सकते हैं मदद

आकाश दत्त मिश्रा

मुंगेली जिले में रहने वाले 2 वर्ष के मासूम वासु निर्मलकर को नेफ्रोटिक सिंड्रोम नामक जटिल बीमारी है। असल में यह ढेर सारी बीमारियों का एक समूह है, जिसके कारण शरीर के कई रंग प्रभावित होते हैं । इस बच्चे का इलाज फिलहाल जगन्नाथ हॉस्पिटल रायपुर में चल रहा है। वासु निर्मलकर का इलाज डॉक्टर मुकेश केशरवानी कर रहे हैं। वर्तमान में वासु की किडनी में सूजन है, हाई ब्लड प्रेशर और अन्य जटिलताओं के कारण उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। अस्पताल प्रबंधन मानवता के उच्च आदर्श का प्रतिमान स्थापित करते हुए इस निर्धन बच्चे का इलाज निशुल्क कर रहा है, लेकिन इसके बाद भी वासु निर्मलकर के परिजनों के लिए उसके इलाज के लिए दवा खरीदना भी असाध्य सिद्ध हो रहा है। वासु को जो इंजेक्शन लग रहे हैं उस एक इंजेक्शन की कीमत ही ₹6200 है। साथ ही अन्य खर्चे भी है। बच्चे के पिता बेहद गरीब है और वासु के इलाज का खर्च उठाने में असमर्थ है। ऐसे में विभिन्न दानदाताओं की मदद से किसी तरह वासु निर्मलकर का इलाज हो रहा है । 2 वर्ष के मासूम बच्चे की जान बचाने की मुहिम में कई समाजसेवी संस्था आगे आये है।

एक तरफ कांग्रेस कमेटी के नगर अध्यक्ष रोहित शुक्ला अपने स्तर पर मदद कर रहे हैं। साथ ही उनके द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से भी मदद जुटाई जा रही है। तो वही प्रयास अ स्माल स्टेप संस्था द्वारा भी विभिन्न प्रयासों से वासु निर्मलकर के लिए फंड जुटाने की कोशिश की जा रही है। वासु निर्मलकर को नवजीवन देने के लिए उसके पिता को अंशदान करने हेतु बैंक का अकाउंट नंबर भी जारी किया गया है। लोगों से अपील की गई है कि वे अपने सामर्थ्य अनुसार अधिक से अधिक दान करें ताकि एक निर्धन बच्चे के अनमोल जीवन को बचाया जा सके। मुंगेली में इसे लेकर एक अभियान छेड़ा गया है, जिसमें लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। वासु निर्मलकर को मदद करने के लिए आप भी नीचे दिए गए नंबर पर आर्थिक सहायता प्रदान कर सकते हैं।

खाता क्रमांक-,PNB 2526000100355520
आई एफ सी कोड -PUNB0252600
मोबा.9300711483,9893800891,9098507777

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!