आलोक मित्तल
तोरवा पुलिस ने ऐसे 2 मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो अपराध को अंजाम देने के बाद भागने की फिराक में थे, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। देवरीखुर्द क्षेत्र में रहने वाली युवती को शादी का झांसा देकर प्रदीप श्रीवास ने उसका दैहिक शोषण किया था, लेकिन फिर शादी से इंकार कर दिया। इसके बाद युवती ने उसके खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज की थी। पुलिस ने अपराध दर्ज होने के 24 घंटे के भीतर पंचायत भवन के पास देवरीखुर्द में रहने वाले प्रदीप श्रीवास उर्फ विक्की को बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को पता चला कि वह मामला दर्ज होने के बाद वह कहीं भागने की फिराक में था।
इधर एक दूसरे मामले में भी भागने की मंशा रखने वाले ढेका निवासी योगेश सिंह राजपूत उर्फ दादू को भी तोरवा पुलिस ने पकड़ लिया। ढेका में रहने वाले मनीष केवट की बड़ी दीदी धन कुमारी के घर शादी के निमंत्रण पर आए कुछ बारातियों ने शराब पीने के लिए पैसे की मांग की। पैसे ना देने पर वह लोग मनीष के जीजा दयाराम केवट के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे, जिसकी रिपोर्ट तोरवा थाने में दर्ज की गई थी। इस मामले में पुलिस ने कनोई पेपर मिल के पास रहने वाले योगेश सिंह राजपूत उर्फ दादू और बिट्टू को गिरफ्तार किया है।