

पुलिस विभाग में तबादले का दौर जारी है । बुधवार शाम को एसपी ने नया आदेश जारी कर बिलासपुर के कुछ थानों के प्रभारी बदले। वर्तमान कोतवाली थाना प्रभारी प्रदीप आर्य को सिविल लाइन थाना प्रभारी बनाया गया है। इसी तरह कोटा थाना के इंचार्ज उत्तम साहू अब सिटी कोतवाली थाने की जिम्मेदारी संभालेंगे। यातायात थाने में पदस्थ नवीन देवांगन को सिरगिट्टी थाने का प्रभारी बनाया गया है। सिरगिट्टी थाना प्रभारी पौरुष पुर्रे को कोनी थाने की जिम्मेदारी दी गई है। निरीक्षक तोप सिंह नवरंग कोटा थाने के प्रभारी बनाए गए हैं। सईद अख्तर को बिल्हा थाने की जिम्मेदारी दी गई है। देवेश राठौर अब बिल्हा की बजाय रतनपुर थाने की जिम्मेदारी संभालेंगे। लक्ष्मी चौहान और अनिल अग्रवाल को यातायात थाना मिला है। कुछ उपनिरीक्षक भी अलग-अलग थानों में भेजे गए हैं, जो अब तक आरक्षी केंद्र में थे। सिविल लाइन थाना प्रभारी परिवेश तिवारी बलौदा बाजार भाटापारा भेजे जा रहे हैं। धर्मेंद्र वैष्णव खैरागढ़, सागर पाठक जांजगीर-चांपा, प्रसाद सिन्हा बलरामपुर और अजय कुमार वारे को गौरेला पेंड्रा मरवाही के लिए कार्य मुक्त किया गया है। देखिए पूरी सूची


