
आकाश मिश्रा

विकलांग आरोपी अपनी विकलांगता से सहानुभूति अर्जित करने के इरादे से अपने तीन पहिया स्कूटी से अवैध शराब का कारोबार कर रहा था। मुंगेली पुलिस को मुखबिर से इसकी सूचना मिली, जिसके बाद ग्राम भठली खुर्द निवासी थानु साहू को उसके तीन पहिया स्कूटी क्रमांक सीजी 28 एल 4821 के साथ सरगांव पुलिस द्वारा ग्राम कोना पानी टंकी के पास घेराबंदी कर पकड़ा गया। विकलांगों के लिए बने खास स्कूटी में पुलिस को 255 पाव अवैध देसी प्लेन शराब, 6 नग बियर मिली । कुल 49.8 लीटर शराब जप्त कर पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत आरोपी थानु साहू को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने उसकी तीन पहिया स्कूटी डेस्टिनी 125 भी जप्त कर ली है। मुंगेली जिले के ग्रामीण इलाकों में बड़े पैमाने पर इसी तरह से अवैध शराब का कारोबार चल रहा है, जिसमें पुलिस को धोखा देने के लिए विकलांगों की स्कूटी का भी इस्तेमाल किया जा रहा है।
