सिरगिट्टी औद्योगिक क्षेत्र स्थित शिवांगी ऑयल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की कई टीम आग पर काबू पाने के प्रयास में जुटी

आलोक मित्तल

बिलासपुर के सिरगिट्टी औद्योगिक क्षेत्र में स्थित शिवांग ऑइल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है। दमकल की कई टीम आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है। यहां मिनोचा कॉलोनी निवासी संतोष सिंघानिया का सेक्टर बी 18, 19, 32,33 पर शिवांगी ऑयल मिल स्थित है , जहां डमरु ब्रांड का राइस ब्रान खाद्य तेल तैयार किया जाता है। दोपहर 1:00 बजे स्टोर से आग की शुरुआत हुई। उस वक्त कर्मचारी खाना खा रहे थे। किसी को कुछ समझ आता इससे पहले ही आग में विशाल रूप अख्तियार कर लिया, तुरंत इसकी सूचना दमकल को दी गई। पानी के सहारे तेल को बुझाना हमेशा से ही मुश्किल काम रहा है। इसलिए दमकल कर्मियों को भी आग बुझाने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। आग कैसे लगी फिलहाल इसकी जानकारी नहीं हो पाई है। आग बुझाने के लिए पानी के अलावा अन्य विकल्प पर भी विचार किया जा रहा है।

इस राइस ब्रान ऑइल कंपनी में करीब ढाई सौ कर्मचारी कार्यरत हैं। किस्मत से आगजनी के वक्त कोई भी कर्मचारी गोदाम में नहीं था। इस कारण से कोई हताहत नहीं हुआ। शुरुआती दौर में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। पता चला है कि जिस कमरे में आग लगी है वहां वेल्डिंग का काम चल रहा है। हालांकि आगजनी के दौरान मजदूर काम बंद कर खाना खा रहे थे। वहीं नगर निगम की दो दमकल आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!