पिता की हत्या कर फरारी काट रहे आरोपी को तारबाहर पुलिस ने करीब 4 साल बाद ढूंढ निकाला। आरोपी राहुल शंकर अक्सर अपने रेल कर्मी पिता अरुण शंकर से पैसों की मांग करता था। पैसे ना देने पर वह गाली गलौज और मारपीट भी किया करता था। 8 अक्टूबर 2020 को पैसे ना देने पर उसने अपने पिता पर हमला कर दिया इस हमले में अरुण शंकर कंस्ट्रक्शन कॉलोनी में विजय सिंह के ऑफिस के पास बेहोश पड़े थे, जिसे उनके एक और बेटे आकाश शंकर ने पहले तो रेलवे हॉस्पिटल में भर्ती कराया। फिर बाद में उनकी अवस्था ठीक ना होने पर उन्हें सिम्स ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान 13 अक्टूबर 2020 को अरुण शंकर की मौत हो गई । पुलिस मृतक के ही बेटे पर हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश कर रही थी , लेकिन इस घटना को अंजाम देने के बाद वह गायब हो गया था। करीब 4 साल से पुलिस उसे ढूंढ रही थी। इसी बीच तारबाहर पुलिस को जानकारी हुई कि आरोपी राहुल शंकर पंजाब में छुपकर काम कर रहा है। पुलिस की एक टीम ग्राम लोखंड शंभू जिला पटियाला पंजाब पहुंची, जहां से आरोपी राहुल शंकर को गिरफ्तार कर लिया गया। उसने अपना अपराध कबूल कर लिया है, जिसे जेल भेज दिया गया है।