कापसी में पौधा रोपण को लेकर खेल लीपा पोती में लगे अधिकारी

बिप्लब कुण्डू–22.11.22

पखांजूर-
लापरवाही की सारी नियमो को लंगकर वन विभाग के परिक्षेत्र अधिकारी ने पौधे रोपण में भारी भ्रष्टाचार को अंजाम दिया हैं जिस पर भा.पुर DFO कार्यवाही की बात कहे रहे हैं हलाकि अभी तक किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही विभाग के आला उच्य अधिकारियो द्वारा नहीं किया गया ! पहले तो 25 हेक्टर भूमि पे पौधे को रोपण करना था मगर खाली कागजो में रोपण बताकर अधिकारी ने न केवल उच्य अधिकारियो को गुमहार किया बल्कि शासकीय योजना में जम के लापरवाही की इस खबर को समाचार पत्र में प्रमुखता से प्रकाशित किया तो परिक्षेत्र अधिकारी ने उसे आग से जलाकर नष्ट करने की चेष्टा की जिसकी जानकारी भानुप्रतापुर में बैठे डी.एफ.ओ. शाशिका नंदन को लगते ही जाँच कर कार्यवाही करने की बात कही मगर उच्य अधिकारी भी इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं जिस वजह से आज तक विभागीय कोई कार्यवाही नहीं हुई ! ज्ञात हो की वन विभाग कापसी के मरोड़ा सर्किल में 25 हेक्टयर भूमि में लगभग 10 हजार पौधे को रोपण कार्य करना था मगर खाली अपचारिक्त का निर्वहन करते हुए विभाग अधिकारी ने रोपित बांस के पौधे को जंगल झाड़ियों व नदी नाले में फेंक दिया और कागज कलाम में वृक्ष का रोपण बताया सैकड़ो पौधे को वन परिक्षेत्र अधिकारी ने बिना रोपण किये पूरा कर लिया गया यह पर ना सिर्फ लापरवाही किया गया बल्कि पैसो का बंदरबाट भी दिखने लगा हैं परिक्षेत्र अधिकारी द्वारा मरोड़ा सर्किल के 25 हेक्टर में कुछ पौधे को दिखावे के लिए रोपा गया जो मुरझाने लगे हैं पहले तो कागजो में रोपण कार्य समाप्त कर पौधे को नदी,नालो व् आग से जलाने की कोशिश की गई अब सर्किल में पौधे देख रेख के आभाव में सूखने लगे हैं वही ग्रामीणों का कहना हैं इतनी बड़ी लापरवाही को संरक्षण देना उच्य अधिकारियो के लिए जटिल सवित हो सकता हैं ।

इस संम्बध में डी.एफ.ओ. शाशिकानंद भा.पुर ने बतलाया मुझे इसकी जानकारी मिली हैं मैं अभी मीटिंग में हूँ मैं इसकी जाँच करवाता हूँ जो भी दोषी होंगे जरुर कार्यवाही होगी !

More From Author

देर रात इंदु उद्यान चौक के पास अनियंत्रित कार पलट गई, कार चला रहे प्रधान आरक्षक को आई मामूली चोट

भ्रष्टाचार की भेट चढ़ चुके प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बने नवीन सड़क बड़ेझारकट्टा से नादिचुआ सड़क का मामला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *