बिप्लब कुण्डू–22.11..22
पखांजुर–
पखांजूर क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़को व् पुलिया का निर्माण करवाना ठेकेदार और इंजिनियर के लिए एक मोटी आय का साधन बन चूका हैं क्यूंकि यह सड़क 95 प्रतिशत सुदूर क्षेत्र में निर्माण करवाया जाते हैं ताकि बीहड़ो व् मुख्यालाओ से दूर ग्रामीणों को विकास की मुख्य धाराओं से जोड़ा जा सके ऐसे ही एक सड़क का निर्माण पखांजूर के बड़े-झाडकट्टा से नदिचुआ तक पिछले वर्ष से बनाया जा रहा हैं जहा पर ठेकेदार और इंजिनियर ने सरकार के तमाम नियमो को दरकिनार कर सड़क का निर्माण आज तक करवा रहे हैं जिस ओर ना तो उच्च अधिकारीओ का ध्यान आकर्षित हैं और ना ही जन-प्रतिनिधियों की दरअसल यह क्षेत्र लाल-गढ़ यानि अति नक्सल प्रवाभित क्षेत्र में गिना जाता हैं जह अधिकारियो का मानिटरिंग शून्य हैं और ऐसे में ठेकेदार और इंजिनियर के लिए एक खुला खेल मैदान बन चूका हैं जहा पर मन-मर्जी सड़क का निर्माण करवा रहे हैं !
पिछले एक वर्ष पूर्ण नहीं हुआ की सड़को से डामर उठने लगा हैं यह सड़क लगभग साडे चार करोड़ की लागत से बनाया जा रहा हैं जिसका ठेका ग्लोबल कन्ट्रकशन कोरबा लेकर पखांजूर के एक पेटी ठेकेदार को सौपा गया जहा पर ठेकेदार और उपयंत्री मिलकर शासन की सारी नियमो को दरकिनार कर सड़क व् पुलिया का निर्माण करवाया पुरे कार्य के दौरान ठेकेदार ने पाइप पुलिया की बिना बेस निर्माण किये उप्पर से बिठा दिया जबकि नियम के तहत निचे मापदंड अनुशार खुदाई कर उसके बेस निर्माण कर पाइप पुलिया को बिठाना था मगर इस कार्य में ठेकेदार उपयंत्री से साठ-गाठ कर बिना बेस के निचे जंगली बोल्डर डालकर पाईप पुलिया का निर्माण करबा दिया जिसकी जानकारी संम्बधित विभाग के SDO एवं EE को देने के बाद भी कार्यवाही नहीं हुई जबकि अधिकारी एस.के.ठाकुर मामले की जाँच की बात कहे रहे हैं उन्होंने कहा अगले महा SQM की टीम आने बाला हैं उसी में सड़क का जाँच करवाया जायेगा हलाकि विभागीय अधिकारी ने पिछले 8 महा से हाथ-पे हाथ धरे थे यह सड़क निर्माण में इंजिनियर ने जम के भ्रष्टाचार किया शुरू शुरू में घटिया निर्माण को देख ग्रामीणों ने उसकी विरोध जताई मगर मौके पे मौजूद उपयंत्री ने इसे ट्रायल बेश बोलकर निर्माण करवा दिया आज नतीजा ग्रामीणों से सामने हैं पूरी की पूरी सड़क सैकड़ो जगह से उखाड़े लगा हैं और जितने भी पुलिया का निर्माण करवाया गया वह बिना बेस ढलाई के किया गया हैं जो चंद दिनों में दरार व् भारी वाहन गुजरने से चटक जायेगा !
इस संम्बध में EE एस.के.ठाकुर भा.पुर ने बतलाया सड़क की पूर्णता जाँच होगी अगले महा एस.क्यू.एम. की टीम आ रही हैं उसी में स्पष्ट हो जाएगा जो भी दोषी होंगे कार्यवाही जरुर होगी।