
आलोक

सोमवार देर रात इन्दु उद्यान चौक के पास अनियंत्रित कार पलट गई। बताया जा रहा है कि यह कार सरकंडा थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक विनोद यादव चला रहे थे। तिफरा पुलिस कॉलोनी में रहने वाले विनोद यादव घटना के वक्त सरकंडा थाने जा रहे थे। इन्दु उद्यान चौक के पास उनकी कार मिट्टी के टीले पर चढ़ गई जिस वजह से कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में लाल रंग की आल्टो कार क्रमांक सीजी 10AT 6171 के पलट जाने पर बड़ा हादसा भी हो सकता था, लेकिन किस्मत अच्छी थी कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची और कार चालक कि मदद की। हादसा क्यों हुआ इसकी पड़ताल पुलिस कर रही है।
