प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत बेरोजगारों को आसान शर्तों पर कर्ज देने रतनपुर एसबीआई बैंक परिसर में आयोजित शिविर में उमड़े हितग्राही, योजना को बताया बेरोजगारों के लिए जीवनदान

यूनुस मेमन

विपक्ष अक्सर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर रोजगार नहीं देने का आरोप लगाकर हमले करती है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ किया है कि नौकरी का मतलब केवल सरकारी नौकरी भर नहीं है। रोजगार के सभी माध्यम इसमें शामिल है। इसी उद्देश्य से खासकर लघु एवं मध्यम व्यवसायियों के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना लाई गई है , जिसके तहत बिना गारंटर के व्यवसायियों को आसानी से 50 हज़ार रु से लेकर ₹10 लाख तक का कर्ज मिल रहा है। इसमें वे बेरोजगार भी आवेदन कर सकते हैं जिन्हें व्यवसाय की शुरुआत करनी है। साथ ही अपने व्यवसाय के विस्तार के लिए भी प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत लोन लिया जा सकता है।

आवेदन कर्ता अपने आधार नंबर, पैन कार्ड, उद्योग रजिस्ट्रेशन और गुमास्ता लाइसेंस जैसे 5 दस्तावेज जमा कर आसानी से लोन प्राप्त कर सकते हैं। इस योजना को लेकर पूरे देश भर में उत्साह देखा जा रहा है। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत लोन आवंटन के लिए शनिवार को रतनपुर एसबीआई बैंक भीम चौक कन्या शाला स्कूल में कैंप का आयोजन किया गया, तो यहां मेला सा नजारा दिखा। योजना का लाभ लेने बड़ी संख्या में हितग्राही बैंक पहुंचे थे। बैंक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के तहत बड़ी आसानी से हितग्राही को बैंक के माध्यम से कर्ज हासिल हो रहा है, जिसमें न्यूनतम ब्याज दर पर 50,000 से लेकर 10,00,000 रुपए का ऋण उपलब्ध है। खास बात यह है कि इसमें गारंटर भारत सरकार है। इस योजना का लाभ लेकर बेरोजगार अपना कोई व्यवसाय आरंभ कर सकते हैं , जिससे बेरोजगारी की दर में भारी कमी संभव है। योजना को लेकर रतनपुर में भी खूब उत्साह दिखा। सेवा प्रदाय बैंक के एकदिवसीय शिविर में बड़ी संख्या में पहुंचे हितग्राहियों ने आवश्यक दस्तावेज जमा कर केंद्र की योजना का लाभ लिया। इस अवसर पर बैंक के रीजनल मैनेजर राकेश कुमार, मुख्य प्रबंधक देवदास चटर्जी, गौरी शंकर कुमार एसबीआई शाखा प्रबंधक सहयोगी बैंक निखिल आर डी सोनी पूर्व स्टाफ आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!