

इस शनिवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा लायंस क्लब बिलासपुर, रोटरी क्लब बिलासपुर और बिलासपुर प्रेस क्लब के सहयोग से मधुमेह जागरूकता स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। सीएमडी कॉलेज चौक स्थित आईएमए भवन में आयोजित इस शिविर में शहर के प्रसिद्ध चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दी। शिविर में ब्लड शुगर और ब्लड प्रेशर की जांच के साथ लीवर की फाइब्रोस्कैन मशीन द्वारा जांच, आंखों के रेटिना की फन्डस फोटोग्राफी जांच, पेरीफेरल नर्व सेंसटिविटी टेस्ट, आहार परामर्श की सेवा इस दौरान प्रदान की गई।

सुबह 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक चलने वाले इस शिविर में बिलासपुर शहर के पत्रकार उनके परिजनों के अलावा शहर वासियों ने भी बड़ी संख्या में पहुंचकर शिविर का लाभ उठाया। शिविर में लीवर की फाइब्रोस्कैन मशीन द्वारा जांच के प्रति लोगों में गहरी दिलचस्पी नजर आई। हाल ही में मनाए गए मधुमेह दिवस के क्रम में आयोजित इस शिविर में मधुमेह और मधुमेह के प्रभाव से होने वाली बीमारियों से संबंधित जांच की गई। साथ ही अनुभवी चिकित्सकों ने परामर्श और दवा भी दी। इस दौरान आइएमए बिलासपुर के अध्यक्ष डॉ संदीप तिवारी, सेक्रेटरी डॉ अनुज कुमार, बिलासपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष वीरेंद्र गहवई, सचिव इरशाद अली , पूर्व अध्यक्ष तिलक राज सलूजा, रोटरी एवं लायंस क्लब के पदाधिकारी आदि मौजूद रहे। इस शिविर में 1000 से अधिक लोगों ने भाग लेते हुए निशुल्क सेवाओं का लाभ उठाया।

