
यूनुस मेमन

रतनपुर थाना अंतर्गत ग्राम भरहीडीह में एक 25 वर्षीय युवक की तालाब में लाश मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान इंद्रजीत कश्यप, पिता संतोष कश्यप, उम्र 25 वर्ष के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि युवक पिछले तीन दिनों से घर से लापता था।
गांव से कुछ ही दूरी पर स्थित एक नए तालाब में ग्रामीणों ने युवक का शव पानी में तैरता हुआ देखा, जिसके बाद इसकी सूचना तुरंत रतनपुर पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही रतनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को तालाब से बाहर निकलवाया।
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर रतनपुर मर्चुरी पहुंचाया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए थे।

फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। युवक की मौत किन परिस्थितियों में हुई, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही हो सकेगा।

