शराब पीने के बाद हुए आपसी झगड़े में पति ने पत्नी का गला घोट कर ले ली जान, फिर खुद भी फांसी पर लटक कर करली खुदकुशी

यूनुस मेमन

बेलगहना चौकी क्षेत्र के गांव बैगा पारा में घर में पति पत्नी की लाश मिलने से सनसनी फैल गई । बैगा पारा में रहने वाले रतनलाल बैगा का विवाह करीब 12 वर्ष पूर्व सुकवरिया बाई से हुआ था। दोनों को ही शराब पीने की आदत थी और नशे में अक्सर वे आपस में लड़ाई झगड़ा करते थे।
16 फरवरी की रात भी दोनों देर तक लड़ते रहे। रतन लाल का भाई भी पड़ोस में ही रहता है लेकिन दोनों की रोज रोज की लड़ाई से तंग आकर उसने इस और ध्यान देना बंद कर दिया था। उसे लगा कि हर दिन की तरह दोनों लड़ रहे हैं और फिर शांत हो जाएंगे।


लेकिन शुक्रवार की शाम भी जब रतनलाल के घर में कोई हलचल नहीं हुई तो लोगों को शक हुआ और घर में झांक कर देखा तो सुकवरिया बाई की लाश घर में पड़ी हुई थी। तो वही तलाश करने पर रतनलाल की लाश मयार में फांसी के फंदे पर लटकती मिली ।
शादी के 12 साल बाद भी दोनों को कोई संतान नहीं थी। माना जा रहा है कि शराब पीने के बाद दोनों आपस में लड़े होंगे, जिसके बाद गुस्से में रतनलाल ने सुकवरिया बाई का गमछे से गला घोट दिया होगा। लेकिन डर या फिर पश्चताप से उसने खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। रतनलाल का बड़ा भाई अब पछता रहा है कि काश वह दोनों का झगड़ा सुनकर उसे निपटाने पहुंच जाता तो आज रतनलाल और सुकवरिया जिंदा होते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!