
आलोक मित्तल

अश्लील मैसेज और मॉर्फ फोटो के जरिए दिव्यांग महिला को बदनाम करने की कोशिश करने वाले आरोपी को अंततः पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी दिव्यांग महिला को अश्लील मैसेज कर लंबे वक्त से परेशान कर रहा था। हैरान करने वाली बात यह है कि आरोपी महिला का रिश्तेदार भी था। सरकंडा थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला की बहन के मामा ससुर का बेटा राम साहू उसके मोबाइल पर अश्लील मैसेज और फोटो भेजता था। फेसबुक और इंस्टाग्राम एवं व्हाट्सएप से उसकी तस्वीरें डाउनलोड कर उन्हें मॉर्फ कर अश्लील बनाते हुए वायरल कर उसे बदनाम करने की धमकी देता था और मना करने पर जान से मार देने की बात करता था। इससे न सिर्फ महिला बल्कि उसका पति भी मानसिक रूप से परेशान हो गया था। आखिर कार आरोपी राम साहू के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी गई, लेकिन शिकायत दर्ज होते ही राम साहू लखनऊ भाग गया।
इधर सरकंडा थाना प्रभारी उत्तम साहू को पता चला कि इन दिनों रामजी साहू अपने ग्राम अमलीडीह झगरहट्टा मुंगेली आया हुआ है। तत्काल एक टीम ने मौके पर पहुंचकर 20 वर्षीय रामजी साहू को गिरफ्तार कर लिया। पता चला कि उसने सबूत मिटाने के लिए अपना मोबाइल और सिम को तोड़ कर नदी में फेंक दिया था।

इधर सरकंडा पुलिस को एक मोटरसाइकिल चोर को भी गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है। बिजौर थाना सरकंडा में रहने वाला पुरुषोत्तम कुमार टेंगवार 14 नवंबर को अपनी मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स से जा रहा था। वह कुछ काम से बहतराई स्टेडियम के पास रुका तो उसका मोटरसाइकिल कोई लेकर चंपत हो गया। शिकायत के बाद जांच के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मनीष साहू उर्फ करिल्ला निवासी बहतराई द्वारा एक मोटरसाइकिल बेचने के लिए ग्राहक ढूंढा जा रहा है । संदेह के आधार पर पुलिस ने करिल्ला को गिरफ्तार किया तो उसके घर से चोरी हुई मोटरसाइकिल बरामद हो गई।
