Thu. Jan 9th, 2025

शाकिब के इश्क में दीवानी हुई विवाहित महिला बच्चे के साथ पति को छोड़कर रहने लगी लिव इन मे, अब उसी के खिलाफ लगाया दुष्कर्म का आरोप

1 जुलाई से लागू नए कानून में बलात्कार की धारा बदल गई है, इतना ही नहीं विवाहित महिलाओं के साथ दैहिक संबंध बनाने के मामलों में भी कड़ी सजा का प्रावधान किया गया है । इस बीच बिलासपुर की एक महिला सोशल मीडिया के माध्यम से युवक के प्रेम में पड़ गई , जिसने अब उसी युवक के खिलाफ दुष्कर्म का आरोप लगाया है।
सरकंडा में रहने वाली शादीशुदा महिला की दोस्ती इंस्टाग्राम के माध्यम से मुजफ्फरनगर में रहने वाले 23 वर्षीय साकिब चौधरी से हुई। दोनों पिछले चार पांच महीने से लगातार संपर्क में थे। धीरे-धीरे दोनों के बीच दोस्ती मधुर संबंध में तब्दील होने लगी। महिला के पहले से ही विवाहित होने के बावजूद शाकिब चौधरी ने जब उसे निकाह करने का भरोसा दिलाया तो महिला हमेशा की तरह मान गई। शाकिब चौधरी ने महिला को यह भी भरोसा दिलाया था कि वह उसके 2 साल के बेटे को भी अपना लेगा। इस भरोसे महिला दिल्ली चली गई, जहां वह अपने पति को छोड़कर अनजान साकिब चौधरी के साथ वजीराबाद में किराए का मकान लेकर रहने लगी। बताया जाता है कि शाकिब चौधरी उस पर बिल्कुल भरोसा नहीं करता था । वह रोज मकान के बाहर ताला लगाकर काम पर चला जाता, लेकिन महिला पूरी तरह उसके इश्क में पागल थी इसलिए उसे इसमें भी प्यार ही नजर आता था। इस बीच दोनों के मध्य शारीरिक संबंध बनते रहे, लेकिन धीरे-धीरे जैसा कि होता है वैसा ही हुआ ।
साकिब चौधरी भी बेवफा निकला और उसका व्यवहार बदलने लगा। इसके बाद महिला ने अपने घर वालों को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने वजीराबाद से महिला और बच्चे को बरामद किया, साथ ही बलात्कार के आरोप में साकिब चौधरी को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है। महिला का आरोप है कि शाकिब चौधरी के साथ भागने के दौरान वह अपने घर से 1 लाख 45000 रु के जेवर लेकर भागी थी। साथ ही महिला से साकिब चौधरी ने 35000 रुपए किराए में ओला चलाने के नाम पर भी लिया था। ₹43000 और चांदी के जेवर दुकान में ही रखवा दिए थे, जिसे पुलिस ने आरोपी के पास से बरामद किया है।
विवाहित होने के बाद भी साकिब चौधरी के प्रेम में पागल होने की सजा महिला को क्या खूब मिली है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
18:59