


ऑपरेशन मुस्कान के तहत सरकंडा पुलिस नेम लापता बालक और बालिका को ढूंढ निकाला है । गुम बालक के परिजनों ने 24 जनवरी को नाबालिग बेटे के गायब हो जाने की शिकायत दर्ज कराई थी। इसी बीच 27 को क्षेत्र में रहने वाले पिता ने पुलिस को बताया कि उनकी नाबालिग बेटी घर में बिना किसी को कुछ बताये कहीं चली गई है, किसी के द्वारा बहलाफुसला कर उसे भगा लिए जाने की शिकायत की गई। पुलिस दोनों ही लापता बच्चों की तलाश कर रही थी।
इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि गायब बालक बिलासपुर रेलवे स्टेशन के आसपास घूम रहा है तो वही गायब नाबालिक किशोरी के पुराना बस स्टैंड के पास होने की सूचना मिली। इसके बाद पुलिस द्वारा दोनों को ही ढूंढ कर उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया। पुलिस ने बताया कि गायब बच्चों का बयान लिया जा रहा है , जिसके आधार पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।