पखांजुर से बिप्लब कुण्डू —

पखांजुर–
राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो की संस्था ने विश्व स्वास्थ्य दिवस के शुभ अवसर पर स्वास्थ्य संयोजकों को स्वास्थ्य सेवा सम्मान से सम्मानित किया । राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो छत्तीसगढ़ राज्य उपाध्यक्ष बंशी भाई ने कहा है कि देश की आम आम जनताओं की मुख्य रुप से स्वास्थ्य एवं शिक्षा की सुधर की कढ़ी को समझाएं। शिक्षा से ही सुपोषण की व्यवस्था हो सकती है जिससे स्वास्थ्य में सुधार हो सकते हैं। उसके लिए हम देश के गणमान्य नागरिकों को ।अपनी -अपनी जिम्मेदारी एवं दायित्व को निभाने की आवश्यकता है। प्रत्येक व्यक्ति को समाजीक कल्याण के खातीर सभी की अहम एवं अग्रणी भूमिका निभाना की अपील की है।मिथून मण्डल महाराष्ट्र राज्य गड़चिरोली जिला अध्यक्ष ने कहां है कि देश में जो संवैधानिक अधिकार एवं मुलभूत सुविधा से वंचित समुह है ।उनके लिए हमें जन जागरूकता के साथ-साथ समाजिक दायित्व निभाने को प्रेरित करने में अहम भुमिका एवं कर्तव्यनिष्ठा के साथ जवाब देही बनने की आवश्यकता है।

कोयलीबेड़ा ब्लॉक अध्यक्ष मंगल मण्डल ने कहां है कि कोयलीबेड़ा ब्लॉक अति संवेदनशील एवं दुर्गम क्षेत्र में देश की आम जनताओं की आवाज संवैधानिक अधिकार के लिए हमे बढ़चढ़कर देश हीत में समाजीक जिम्मेदारी निभाने समय देने की बहुत आवश्यक है।स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ ब्लॉक अध्यक्ष बी.एल .कुलदीप ने कहां है कि समाज की प्रत्येक व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवा पहुंचाने में अथक मेहनत करने वाले स्वास्थ्य संयोजको को ,,स्वास्थ्य सेवा सम्मान,,से सम्मानित करने ।महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ की राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो पदाधिकारी एवं संस्था को धन्यवाद ज्ञापित किया और स्वास्थ्य संयोजको की सम्मान में वेतनमान की सुधार और 28सौ ग्रेडपे का अधिकार की बात माननीय छत्तीसगढ़ राज्य की माननीय मुख्यमंत्री जी एवं स्वास्थ्य मंत्री जी के समक्षा रखने की अपील की है। स्वास्थ्य संयोजकों की स्वास्थ्य सेवा सम्मान से सम्मानित किए हैं।राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो की संस्था ने स्वास्थ्य संयोजकों की उज्जवल भविष्य की कामना की है।निबास अधिकारी, रतन विश्वास, कमला मिस्त्री, मीता बर्मन,संदीप नेताम,संजय सोरी,सोमाली दास ,मनकु सलाम ,हिरेसिंह कुंजाम,असित मंडल,प्रकाश सिन्हा, सोभा बाला आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!