बस से उतरने के दौरान ग्रामीण की जेब से जेब कतरे ने पार कर दिए 10 हजार रुपए

तखतपुर
टेकचंद कारड़ा

बस से उतरते वक्त ग्रामीण के जेब से ₹10000 पार कर दिए ग्राम जरेली निवासी रामू जयसवाल उम्र 50 वर्ष आज ₹10000 लेकर तखतपुर के निकला था उसने बताया कि नगर के एक ज्वेलरी व्यवसायी कि यहां उसके घर के गहने गिरवी में रखे हुए हैं उसे छुड़ाने के लिए तखतपुर आ रहा था और जब पुराना बस स्टैंड एवन होटल के पास उतरा तो उसके जेब में रखे 10000 नहीं थे और ज्वेलर्स का विजिटिंग कार्ड पुराना बस स्टैंड के पास फल ठेले के पास गिरा हुआ पड़ा था वासुदेव स्टोर सीसीटीवी कैमरे में देखने के बाद रामू जयसवाल इसकी शिकायत करने थाने गया हुआ है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!