बिलासपुर प्रभास के दौरान छत्तीसगढ़ बंगाली समाज के सदस्यों ने छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव से सौजन्य भेंट किया, जिस में प्रमुख रूप से आर्यन नाथ प्रदेश महासचिव पल्लव धर , रंजीत कुमार बोस , अचिंत कुमार बोस, नारायण चंद्र डे, पूर्ति धर, कल्पना डे, पियाली घटक, सचिन कुमार घटक, आनंद बोस, मनीष साहू, सुब्रमण्यम मनी, भाग्यलक्ष्मी, उमा श्याम आदि समाज के सभी लोग उपस्थित थे।