मस्तूरी क्षेत्र में आयोजित गौरा- गौरी पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा जिला अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सूर्या, कहा अपनी संस्कृति को बचाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी

मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम , कोनी में मां गौरा गौरी पूजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें भगवान भोलेनाथ जी की बारात , धूमधाम से निकाली गई बारात में शामिल होने भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा चंद्रप्रकाश सूर्या जी शामिल हुए, मंडल अध्यक्ष मस्तूरी विजय अन्चल जी एवंं विधायक प्रतिनिधि संतोष मिश्रा जी विशेष रूप से शामिल रहे अनुसूचित जाति मोर्चा जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश सूर्या जी ने सभी ग्राम वासियों को इस पावन अवसर बधाई देते हुए कहा संस्कार और संस्कृति को बनाए रखना हम सबका दायित्व है अत्यंत खुशी हो रही है कि आज हमारे गांव के लोग इस धरोहर को संभाले हुए हैं और पूरे ग्रामवासी पारंपरिक रीति रिवाज के साथ यह उत्सव मना रहे हैं

माता गौरी एवं भगवान भोलेनाथ का हम सब पर विशेष कृपा है कि हम उनके आशीर्वाद से सदैव विकास की ओर अग्रसर हो रहे हैं। बड़ी संख्या में मातृशक्ति उपस्थित थी, इस अवसर पर मातृशक्ति से आह्वान करते हुए सूर्या ने कहा कि ।शिक्षा, धर्म, संस्कार, संस्कृति , रीति रिवाज आदि के बारे में आप से बेहतर उन्हें कोई नहीं बता सकता मातृशक्ति की जिम्मेदारी बनती है कि वे उन्हें उचित शिक्षा के लिए प्रेरित करें और संस्कारवान बनावे ,इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष विजय अंचल ने भी मंच को संबोधित किया एवं मां महामाया का आशीर्वाद लेकर सभी के सुख समृद्धि की कामना जाता। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा चंद्र प्रकाश सूर्या मंडल अध्यक्ष विजय अंचल विधायक प्रतिनिधि संतोष मिश्रा सरपंच महोदया एवं सभी ग्राम पंच गढ़ , केवट समाज के पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ नागरिक मनीराम यादव ,सरपंच प्रतिनिधि मनीराम केवट अजय केवट रिंकू सिंह बाला यादव भागवत प्रसाद बड़ी संख्या में मातृशक्ति एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे,,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!