साल की सबसे बड़ी चोरी: 500 वर्ग फीट के घर में सोते रहे 8 लोग, चोर ले गए 12 लाख के जेवर और नकदी

आकाश दत्त मिश्रा

बिलासपुर।
कोटा थाना क्षेत्र में हुई चोरी की वारदात ने पूरे इलाके को दहला दिया है। महज 500 वर्ग फीट के मकान में परिवार के आठ सदस्य सो रहे थे, लेकिन चोरों ने घर के भीतर घुसकर लाखों रुपए के जेवर और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस के अनुसार चोरी गई रकम और जेवर की कीमत लगभग 12 लाख रुपए आंकी जा रही है। तीन दिन बीतने के बाद भी पुलिस आरोपियों से काफी दूर है और वारदात का राज अब तक नहीं खुल सका है।

मुखिया घर पर नहीं थे, चोरों ने मौका भुनाया

जानकारी के मुताबिक, यह घटना कोटा पुरानी बस्ती निवासी अरमान कुरैशी के घर की है। परिवार के मुखिया यानी अरमान के माता-पिता उस दिन घर पर नहीं थे। घर में अरमान सहित आठ सदस्य सो रहे थे। कुछ सदस्य ऊपर कमरे में तो कुछ बरामदे और अन्य कमरों में सोए हुए थे। इसी बीच चोर घर में दाखिल हुए और अरमान की मां के कमरे में रखी आलमारी की चाबी लगाकर लाखों का सामान पार कर गए।

रिश्तेदारों के जेवर भी थे आलमारी में

पीड़ित परिवार ने बताया कि आलमारी में सिर्फ घर के नहीं, बल्कि रिश्तेदारों के भी कीमती जेवर रखे हुए थे। चोरों ने सबकुछ समेट लिया। इसमें 166.5 ग्राम सोना, 2 किलो 112 ग्राम चांदी और 3.75 लाख रुपए नकद शामिल थे। इसके साथ ही कुछ जमीन के कागजात, दोपहिया वाहनों के दस्तावेज और जेवरों के पक्के बिल भी चोरी हो गए।

परिवार का दावा है कि चोरी गए सामान की कुल कीमत करीब 25 लाख रुपए है। वहीं पुलिस ने प्रारंभिक अनुमान के आधार पर चोरी की राशि 12 लाख रुपए बताई है।

48 घंटे बाद भी पुलिस खाली हाथ

वारदात को हुए 48 घंटे से ज्यादा हो चुके हैं, लेकिन पुलिस को अभी तक ठोस सुराग नहीं मिला है। थाना प्रभारी तोप सिंह नवरंग ने बताया कि अलग-अलग एंगल से जांच की जा रही है। एक टीम इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, वहीं दूसरी टीम संदिग्धों से पूछताछ में जुटी है। उन्होंने दावा किया कि पुलिस को कुछ सुराग मिले हैं और जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

छोटे से मकान में बड़ी वारदात

500 वर्ग फीट के छोटे से मकान में 8 लोगों की मौजूदगी के बावजूद चोरों का इतनी बड़ी वारदात को अंजाम देना लोगों को हैरान कर रहा है। मोहल्ले में भी इस चोरी की चर्चा जोरों पर है और लोग पुलिस की सक्रियता पर सवाल उठा रहे हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!