



श्री गुरु नानक देव जयंती से पूर्व हर वर्ष की तरह बिलासपुर में गुरु ग्रंथ साहब की सरपरस्ती और पंज प्यारों की अगुवाई में खालसायी शान के साथ भव्य नगर कीर्तन जुलूस निकाली गई ।दयालबंद गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा से निकले इस नगर कीर्तन जुलूस में गतका दल का शौर्य प्रदर्शन आकर्षण का कारण रहा। हमेशा की तरह कारसेवक सड़क पर झाड़ू लगाते और जल का छिड़काव करते हुए आगे आगे चल रहे थे।

पांच घोड़ों पर सवार समाज की नई पीढ़ी नगर कीर्तन की शोभा बढ़ा रही थी।
सिखों के प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव महाराज का 553 वा प्रकाश पर्व 8 नवंबर को मनाया जाएगा। इस वर्ष जयंती समारोह सेंट्रल गुरुद्वारा गोड़पारा में होगा। इससे पहले पारंपरिक रूप से नगर कीर्तन जुलूस निकाला गया, जिसमें शबद कीर्तन और अकाल का जयघोष करते सिख संप्रदाय के लोग चल रहे थे। साथ ही बैंड, डीजे ने भी था। कीर्तन जुलूस का दयालबंद, गांधी चौक, हटरी चौक, गोल बाजार, सदर बाजार सहित कई स्थानों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया, तो वहीं सेवादारों द्वारा जुलूस में शामिल लोगों के लिए फल पानी पाउच मिठाइयां आदि की व्यवस्था की गई । विधायक शैलेश पांडे ने भी नगर कीर्तन जुलूस का स्वागत किया।

