पखांजूर से बिप्लब कुण्डू-
पखांजूर–
भानुप्रतापपुर में दल्ली रोड स्थित टेस्टी टाऊन होटल में आग लगने से किचन में रखे समान का नुकसान हो गया। घटना शुक्रवार दोपहर ढाई बजे करीब की है। बताया जा रहा है कि अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गई।आग की लपटें उठती दिखाई देने पर तत्काल फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड और पुलिस बल तथा स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। होटल में रखे किचन का सामान जलकर खाक हो गया जिससे लगभग 20 हजार रुपये का नुकसान होने बताया जा रहा है। यदि समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो यहां एक बड़ा हादसा हो सकता था। हादसे के वक्त होटल के अंदर एलपीजी सिलिंडर रखे थे। गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया,नहीं तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी। इस घटना के बाद क्षेत्र में हड़कम मच गया था, क्योंकि होटल के बाजू में भी कुछ दुकान और मकान भी थे, जहां भी आग फैलने का डर था, लेकिन समय रहते यहां आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने की जानकारी लगते ही आसपास क्षेत्र में दहशत का माहौल हो गया। सूचना मिलते ही लोगों की भीड जमा हो गई। होटल मालिक श्रेयांश जैन ने बताया किचन में बिजली की शॉर्ट सर्किट होने की वजह से कढ़ाई के तेल में आग लग गई और धीरे-धीरे होटल में फैल गया मौके पर दमकल की वाहन एवं आसपास के लोगों ने आकर आग बुझाने में मदद की जिसके बाद आग पर काबू पाया गया। इस आगजनी से लगभग 20 हजार रुपये का नुकसान हुआ है।