मुंगेली पुलिस द्वारा चलाया जा रहा है महिला जागरूकता अभियान

आकाश मिश्रा


जिला पुलिस मुंगेली द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा हेतु लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा के लिए बनाए गए “अभिव्यक्ति ऐप” का प्रचार प्रसार कर डाउनलोड एवं रजिस्ट्रेशन करने हेतु महिला एवं बालिकाओं को जागरूक किया जा रहा है एवं ऐप के संबंध में जानकारी दी जा रही है। अभिव्यक्ति ऐप के माध्यम से राज्य की महिलाओं बालिकाओं को तत्काल पुलिस सहायता मिलती है। इस ऐप के माध्यम से बिना थाना गए कहीं से भी अपनी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है एवं शिकायतों के निराकरण की स्थिति को भी ऑनलाइन देखा जा सकता है, इसके अतिरिक्त “हमर बेटी हमारा मान” कार्यक्रम के तहत बालिकाओं/ युवतियों के सर्वांगीण विकास एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस मुख्यालय द्वारा यूनिसेफ के सहयोग से बच्चों की सुरक्षा हेतु लांच किए गए टोल फ्री नंबर 1800 123 6010 का भी प्रचार-प्रसार किया जा रहा है, जिसके माध्यम से कोई भी बालिका स्वयं अथवा बालिका की ओर से किसी भी व्यक्ति के द्वारा उसके साथ हो रहे शोषण/अत्याचार/ दुर्व्यवहार/ परेशानियो/अपराध की शिकायत दर्ज कराई जा सकती है, साथ ही बच्चों उसके माता-पिता के लिए मनोचिकित्सक से परामर्श की सुविधा का भी प्रावधान है, साथ ही स्कूलों/ कॉलेजों में बच्चियों को गुड टच बैड टच की जानकारी तथा महिला एवं बालिकाओं से संबंधित अधिकारियों एवं कानूनों की भी जानकारी दी जा रही है। इसी क्रम में थाना मुंगेली द्वारा मुंगेली शहर, ग्राम रामगढ, ग्राम रेहूटा एवं चौकी चिल्फी द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर बोडतराकला में जाकर महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा हेतु अभिव्यक्ति ऐप एवं बच्चों की सुरक्षा के लिए टोल फ्री नंबर 1800 123 6010 का प्रचार प्रसार किया गया एवं महिला/बालिकाओं/बेटियों के लिए कानून में दिए गए अधिकारों तथा कानूनों की जानकारी देते हुए गुड टच बैड टच की जानकारी दी गई।


जिला पुलिस मुंगेली अपील करती है कि महिलाओं बालिकाओं की सुरक्षा के लिए निर्मित अभिव्यक्ति एप एवं बच्चों की सुरक्षा के लिए टोल फ्री नंबर 1800 123 6010 को अधिक से अधिक प्रचारित करें एवं महिलाएं/ बच्चे/बालिकाएं अपनी सुरक्षा शिकायतों के लिए उपयोग करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!