
यूनुस मेमन

रतनपुर।
देश के 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर रक्षा मंत्रालय द्वारा एक भव्य राष्ट्रव्यापी आयोजन किया जा रहा है। सशस्त्र बलों—भारतीय सेना, नौसेना, वायु सेना, भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) एवं केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ)—के समन्वय से 19 से 26 जनवरी 2026 तक देशभर में विशेष बैंड प्रस्तुतियों का आयोजन किया जा रहा है।
इस राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम’ के 150 वर्ष पूर्ण होने के गौरवशाली अवसर का स्मरणोत्सव मनाना है। साथ ही, इन प्रस्तुतियों के माध्यम से देशवासियों के बीच एकता, बलिदान, साहस और मातृभूमि के प्रति प्रेम जैसे उन मूल मूल्यों को पुनः स्थापित करना है, जो ‘वंदे मातरम’ में निहित हैं।
इसी कड़ी में रतनपुर ऐतिहासिक किला (हेरिटेज परिसर) में भी एक भव्य बैंड प्रस्तुति आयोजित की जा रही है। यह कार्यक्रम शाम 04 बजे से प्रारंभ होगा, जिसमें सशस्त्र बलों के बैंड द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत धुनों की प्रस्तुति दी जाएगी। बैंड की मधुर और जोशीली धुनें न केवल श्रोताओं में राष्ट्रप्रेम का संचार करेंगी, बल्कि ऐतिहासिक धरोहर रतनपुर किले के वातावरण को भी गौरवपूर्ण बना देंगी।
आयोजकों ने रतनपुर क्षेत्र के समस्त नागरिकों, गणमान्यजनों एवं पत्रकार बंधुओं से इस विशेष अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की है। यह कार्यक्रम न केवल सांस्कृतिक और देशभक्ति का संगम होगा, बल्कि आने वाली पीढ़ी को स्वतंत्रता, त्याग और राष्ट्रीय एकता के महत्व से भी परिचित कराएगा।
गणतंत्र दिवस के इस विशेष आयोजन में सहभागिता कर नागरिक सशस्त्र बलों के प्रति सम्मान व्यक्त कर सकते हैं और देशभक्ति की अनूठी संध्या का साक्षी बन सकते हैं।
