
आलोक अग्रवाल

हर हर शंभू भजन से सब के दिलों में जगह बनाने वाली खनकती आवाज की मलिका उड़ीसा की अभिलिप्सा पांडा को बिलासपुर वासी लाइव कंसर्ट में सुन पाएंगे। आगामी 12 नवंबर को शाम 7:00 बजे बिलासपुर के सीएमडी कॉलेज ग्राउंड में संस्कार इवेंट के खास आयोजन में अभिलिप्सा पांडा अपनी प्रस्तुति देंगी। उनके साथ छत्तीसगढ़ फिल्मों के सुपरस्टार अनुज शर्मा भी होंगे। पिछले काफी समय से शहर में इस तरह के आयोजन कोरोना के कारण नहीं हो पा रहे थे। एक बार फिर इस तरह के आयोजन शुरू हो रहे हैं। एक तरफ इस रविवार को जहां प्रसिद्ध पार्श्व गायक सुखविंदर सिंह का कॉन्सर्ट है तो वही 12 नवंबर को शहरवासी अभिलिप्सा पांडा और अनुज शर्मा को सुन पाएंगे।

इस कार्यक्रम का पास ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से हासिल किया जा सकता है। पेटीएम इंसाइडर में ऑनलाइन पास उपलब्ध है तो वहीं शहर के 10 से अधिक जगह पर ऑफलाइन पास उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जिसमें शिखा सिल्क, बेकर्स फॉर्म, होटल रेड डायमंड, थर्टी सिक्स मॉल, अन्ना दोसा, बसंत साड़ी, नेस्कैफे सीएमडी चौक सहित कई पॉइंट शामिल है।
