


पारिवारिक विवाद के चलते आवेश में आकर गला दबाकर पत्नी की हत्या करने के आरोप में अंततः रायपुर गोल बाजार पुलिस ने आरोपी पति तरुण सोनी को गिरफ्तार कर लिया है। घरेलू विवाद के चलते यह हत्या की गई थी। घटना 11 मार्च की है। रायपुर गोल बाजार थाना क्षेत्र के शंकर नगर चौक नयापारा में रहने वाले तरुण सोनी ने अपनी 30 वर्षीय पत्नी रिद्धि सोनी द्वारा कथित रूप से फांसी लगाकर खुदकुशी किए जाने के बाद उसे इलाज के लिए नारायणा एम एम आई हॉस्पिटल में भर्ती किया था। इलाज के दौरान रिद्धि की मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह गला दबाना सिद्ध हुआ। पुलिस ने इस मामले में जांच और पूछताछ की। सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले गए। हालांकि पूछताछ में तरुण सोनी लगाकर अपने बयान बदलता रहा । आखिर में उसने अपनी पत्नी की हत्या करने की बात कबूल कर ली।

उसने बताया कि रोज-रोज घर में होने वाले कलह के चलते आवेश में आकर उसने अपनी पत्नी रिद्धि सोनी की गला दबाकर हत्या कर दी थी। इस मामले में सबूत मिटाने के लिए भाभी रुकमणी सोनी और भतीजे पियूष सोनी ने उसकी मदद की थी। इन लोगों ने हत्या के बाद बाथरूम में फांसी का फंदा तैयार किया था और उसे फांसी पर टंगा कर उसका वीडियो भी बनाया था। पुलिस ने आरोपी पति तरुण सोनी के साथ उसकी मदद करने वाले रुकमणी सोनी और पियूष सोनी को भी गिरफ्तार किया है। पीयूष मात्र19 साल का है।

भतीजा भी बना आरोपी
