अरपा विकास प्राधिकरण के नवनियुक्त उपाध्यक्ष राय पहुंचे महामाया दरबार शीश नवा कर लिया आशीर्वाद

रतनपुर। अरपा विकास प्राधिकरण के नवनियुक्त उपाध्यक्ष अभयनारायण रॉय देवउठनी एकादसी के दिन महामया दरबार रतनपुर पहुंचे उनके साथ में अरपा विकास प्राधिकरण के सदस्य महेश दुबे, नरेंद्र बोलर और आशा पांडेय ने भी दर्शन लाभ लिया। सर्वप्रथम महामाया मां के दरबार में पहुंच कर श्री रॉय ने विशेष पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया और अपने नए मिले दायित्व के निर्वहन साथ ही देश प्रदेश की खुशहाली की कामना की। उसके बाद महामाया प्रांगण स्थित कार्यालय में नगर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शीतल जायसवाल के नेतृत्व में उनका पुष्प मलाओ से स्वागत किया इसमें उनके साथ रवि परिहार, नीरज जायसवाल, रियाज अहमद खोखर,संतोष सोनी(चिट्टू),सुधीर दुबे,अमित दुबे, योगेश राज, गोलू श्रीवास, दामोदर सिंह सहित अन्य कांग्रेसी उपस्थित रहे। उसके बाद श्री राय ने प्रेसवार्ता की और नगर के पत्रकारों से चर्चा कर अपने पद और दायित्वों के बारे में बताया। उन्होंने कहा की मेरा अपने पद के प्रति सबसे प्रमुख उत्तरदायित्व है मां अरपा की निस्वार्थ भाव से सेवा करना,उसके विकास व उत्थान की दिशा में कार्य करना है। उन्होंने यह भी कहा कि मां अरपा बिलासपुर की जीवन दायनी है उसके विकास से ही बिलासपुर और प्रदेश का विकास संभव है। उन्होंने यह भी बताया की प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के स्वर्णिम प्रोजेक्टों में से एक अरपा का विकास भी शामिल है इसका सुनियोजित विकास ही प्रमुख उद्देश्य है और उम्मीद जताई की माननीय मुख्यमंत्री ही इस प्राधिकरण के अध्यक्ष पद का दायित्व निभायेंगे।

” माता अरपा का समुचित विकास पहली प्राथमिकता”
माननीय मुख्यमंत्री जी के स्वर्णिम योजनाओं में से एक माता अरपा का समुचित ढंग से विकास ही मेरी पहली प्राथमिकता है जिसमे अरपा के दोनो ओर कंक्रीटकरण करके उसको सजानासंवारने का काम चल रहा है।
अभयनारायण राय
उपाध्यक्ष अरपा विकास प्राधिकरण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
04:51