आकाश
राष्ट्रोत्कर्ष अभियान यात्रा के तहत रायपुर श्रीसुदर्शन संस्थानम शंकराचार्य आश्रम पहुचे पुरीपीठाधीश्वर श्रीमद् जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी महाभाग के द्वारा छत्तीसगढ़ प्रदेश की सांगठनिक बैठक ली गई और हिन्दु-राष्ट्र निर्माण के विषय मे संगोष्ठी सभा का भी भव्य आयोजन किया गया।
संगठन के विस्तार के लिए प्रदेश में पुराने पदाधिकारी का कार्यकाल पूर्ण हो जाने पर नए पदाधिकारियों का भी चयन किया गया और पदभार दिया गया।जिसमें शंकराचार्य महाभाग की समुपस्थिति में श्री सुदर्शन संस्थान में अविनाश पांडे को मुंगेली जिला अध्यक्ष बनाने की घोषणा श्री ऋषिकेश ब्रह्मचारी जी के द्वारा की गई | प्रांतीय पश्चिम दिशा प्रमुख आदित्यवाहनी छत्तीसगढ़ भोला तिवारी ने बताया की बहुत जल्द ही पश्चिम दिशा में आने वाले बाकी जिला प्रमुखों की घोषणा की जाएगी ।
हिन्दु मठ मंदिरों को शुचिता, स्वच्छता, शिक्षा,रक्षा,सेवा का केन्द्र बनाये
शंकराचार्य जी ने संगठन की बैठक के दौरान सभी कहा कि हिन्दुओं को अपने अस्तित्व,आदर्श और शील की रक्षा के लिए जल्द ही अपने मठ मंदिरों के माध्यम से शिक्षा ,रक्षा और सेवा का अभियान चलाना बहुत आवश्यक है। आदित्यवाहिनी का उद्देश्य अन्यों के हित का ध्यान रखते हुए हिंदुओं के अस्तित्व एवं आदर्श की रक्षा भारत की सुरक्षा एवं अखंडता के प्रति कटिबद्धता है, हर हिंदू सनातनी हो हर हिंदू सेना हो इसी लक्ष्य की पूर्ति हेतु प्रत्येक हिन्दु परिवार को एक रुपये और एक घंटा रोज निकाल कर सेवा का प्रकल्प अपने अपने क्षेत्र में संगठन के माध्यम से चलाना चाहिए। जिससे धर्म नियंत्रित पक्षपातविहीन शोषण विनिर्मुक्त सर्वहित प्रद व्यक्ति एवं समाज की संरचना हो सके तथा जिससे भव्य भारत का निर्माण जल्द होगा और भारत हिन्दुराष्ट्र घोषित होगा।