बिलासपुर में कराओके सिंगर्स के लिए 8 और 9 जुलाई को वर्कशॉप का आयोजन, जानिए कैसे ले सकते हैं इसमें हिस्सा

इन दिनों एक तरह का संगीत खूब लोकप्रिय हो रहा, जिसे हम कराओके सॉन्ग के नाम से जानते हैं। दोस्तों की महफिल हो, छोटी मोटी पार्टी, पिकनिक या फिर कोई ऐसा ही अवसर, मोबाइल में मौजूद कराओके के साथ लोग नए- पुराने गीतों को बरबख़्स गाने लगते हैं ।खास बात यह है कि इसमें संगीत प्रशिक्षण की भी कोई बंदिश नहीं है। जिन्हें कभी बाथरूम सिंगर कहा जाता था वे भी कराओके के साथ अच्छा भला गा लेते हैं। इनमें से कुछ तो हैरान करने की हद तक बेहतर गीत भी गाते देखे जाते हैं। बाकायदा इनकी एक जमात खड़ी हो गई है, जिनकी अब तो प्रतियोगिता भी होने लगी है। इन्हीं के लिए बिलासपुर में ऑर्केस्ट्रा म्यूजिक मेलोडी द्वारा आगामी 8 और 9 जुलाई को कराओके सिंगिंग वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है। आयोजक कॉमेडियन नीरज जैन ने बताया कि इस वर्कशॉप में फेसबुक के सुपरस्टार सिंगर योगेश मीना जी प्रतिभागियों को कराओके सिंगिंग की बारीकियों को बताएंगे। इस दो दिन के वर्कशॉप का रजिस्ट्रेशन जारी है, जिस की फीस ₹800 है । रजिस्ट्रेशन के लिए नीरज जैन से मोबाइल नंबर 79 8777 7455 और 90393 14172 पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!