शासकीय महामाया महाविद्यालय रतनपुर,महामाया टेक्नीकल कालेज,रतनपुर एवं शासकीय कन्या उच्चतर शाला रतनपुर में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों ने 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती, राष्ट्रीय एकता दिवस को संयुक्त रुप से महाविद्यालय में गरिमामय समारोह पूर्वक संपन्न किया।सर्वप्रथम प्राचार्य डा.अशोक लहरें ने सभी को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई,इसके बाद खेल मैदान में सभी ने रन फार यूनिटी में सहभागिता निभाई एवं मानव श्रृंखला बनाकर एकता का संकल्प लिया।इसके पश्चात एन एस एस स्वयंसेवकों कुमारी चंद्रमुखी सिंह राजपूत,कुमारी बिंदु सिंह, दीक्षा क्षत्रिय ने सभागार में सरदार पटेल जी की जीवनी और उनके द्वारा देशी रियासतों के भारत संघ में विलीनीकरण के साहसिक निर्णय का स्मरण किया। वरिष्ठ प्राध्यापक डा.राजकुमार सचदेव ने आजाद भारत के लिए सरदार पटेल की दृढ़ता और दूरदर्शिता का स्मरण करते हुए उनके योगदान को अनमोल बताया।समारोह में वरिष्ठ स्वयंसेवकों आशीष कमलसेन,अनीस साहू,नवदीप पांडेय,आंचल गहवई,निशा शर्मा,गीतांजलि यादव,कमल छत्रवाणी,चंद्रभूषण सिंह राजपूत एवं छात्र छात्राओं के साथ प्राध्यापक डा.चंदना मित्रा,श्री के एस पुसाम,डा.श्रद्धा दुबे,श्रीमती अर्चना गढ़वाल,डा.जया चावला,डा.के आनंद कौशिक,श्री देवलाल उइके,श्री भोलाराव मराठा,श्रीमती अनिता पटेल,डा.जितेन्द्र साहू,श्री दिव्यकांत कश्यप,श्री सूरज नामदेव सहित अन्य अधिकारी,कर्मचारी उपस्थित रहे।