ज़िला कांग्रेस कमेटी ( शहर/ग्रामीण ) द्वारा 31 अक्टूबर को पूर्व प्रधानमंत्री स्व श्रीमती इंदिरा गांधी की शहादत और पूर्व उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई गई और उनके आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धाजंलि दी गई ।
सम्बोधित करते हुए महापौर रामशरण यादव ने कहा कि श्रीमती इंदिरा गांधी जी का जीवन संघर्ष मय रहा ,बाल्यकाल में माता का निधन हो गया जबकि पिता और दादा आज़ादी की लड़ाई मशगूल रहते थे ,श्रीमती इंदिरा गांधी बाल स्वतन्त्रता सेनानी थी जो वानर सेना के नाम से जेल में बन्द सेनानियों को गुप्त सूचनाये देती थी ,जवाहर लाल नेहरू जी के निधन के बाद पहली बार सांसद और सूचना एवं प्रसारण मंत्री बनी ,इंदिरा गांधी जब देश के प्रधानमंत्री बनी तब देश के सामने सबसे बड़ी समस्या खाद्यन्न समस्या थी ,जिसके लिए स्व गांधी ने हरित क्रांति,श्वेत क्रांति लागू की ,आर्थिक मजबूती और निम्न -मध्यम वर्गो के व्यसाय के लिए 14 बैंकों का राष्ट्रीयकरण की ,सामरिक रूप से देश को सक्षम बनाने के लिए 1974 में स्माइल बुद्धा के नाम से पोखरण में परमाणु परीक्षण किया गया ,1971 में बंगलादेशी शरणार्थियों की समस्या को हल करते हुए अमेरिका के सातवें बेड़ा से बिना डरे पाकिस्तान से युद्ध कर बंगला देश को पृथक राष्ट्र बनाया, विपक्ष ने सत्ता पनाने की चाहत में अपने चरित्रानुसार इंदिरा गांधी को बदनाम किया जिसका परिणाम 1977 में कांग्रेस को हार का सामाना करना पड़ा किन्तु यह संकट अल्प काल तक रहा और 1980 क चुनाव में कांग्रेस एक बार फिर पूर्ण बहुत मत से सत्ता में आई किन्तु पंजाब में आतंकवाद को दमन करने के कारण उनके प्रहरियों द्वारा 31 अक्टूबर 1984 को गोली से मारा गया और भारतीय राजनीति के देदीप्यमान नक्षत्र समय पूर्व अस्त हो गया ।
ज़िला सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक ने कहा कि भारत के बिस्मार्क, लौह पुरुष और सरदार जैसे उपाधियों से पहचाने जाने वाले वल्लभ भाई पटेल एक स्वतन्त्रता सेनानी,का जन्म एक कृषक परिवार में हुआ ,गांधी जी से प्रभावित होकर आज़ादी की लड़ाई में कूद पड़े, किसानों की मानगो को लेकर 1918 में खेड़ा आंदोलन एवं 1928 में बारडोली आंदोलन किया ,सरदार प्रमुख नेताओ में से एक थे ,जो आज़ादी के बाद प्रथम उप प्रधानमंत्री और गृहमंत्री बने ,जिन्होंने रियासतों का एकीकरण किया ,भारत सरकार ने उन्हें भारत रत्न दी । 31 अक्टूबर 1950 को उनका निधन हो गया ।
कार्यक्रम को पूर्व विधायक चन्द्र प्रकाश बाजपेयी,हरीश तिवारी, चन्द्रशेखर मिश्रा ,सत्येंद्र तिवारी ,शैलेन्द्र जैसवाल, शेख असलम और ज़फर अली ने भी सम्बोधित किया ।
कार्यक्रम में महापौर रामशरण यादव, ज़िला सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रमोद नायक,चन्द्र प्रकाश बाजपेयी,डॉ बद्री जायसवाल, शेख असलम,जुगल किशोर गोयल, ऋषि पांडेय,शैलेन्द्र जायसवाल, प्रियंका यादव,सरिता शर्मा,किरण कश्यप,हरीश तिवारी,ज़फर अली,विनोद साहू,जावेद मेमन, मोती ठारवानी,सुभाष ठाकुर, राम प्रसाद साहू,शुभ लक्ष्मी सिंह,राजेन्द्र वर्मा,रामदुलारे रजक ,रामचन्द्र क्षत्री,सुभाष सराफ,लक्ष्मी जांगड़े,जितेंद्र पांडेय,विजय दुबे,त्रिभुवन कश्यप,मनोज शर्मा,करम गोरख, रूपेश रोहिदास,कमलेश लवहतरे,आदि उपस्थित थे।