

बुधवारी बाजार स्थित एक कपड़ा दुकान में काम करने वाली युवती काम खत्म कर घर लौट रही थी, इसी दौरान देवरीखुर्द काली मंदिर के पास रहने वाले बदमाश अनिल उर्फ राजू साहू और मनीष निर्मलकर ने युवती को अकेले पाकर उसके साथ छेड़खानी करते हुए अश्लील हरकत की। इसकी शिकायत तोरवा थाने में की गई थी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए 24 घंटे के भीतर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

तो वही तोरवा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि देवरीखुर्द साहू आटा चक्की के पास एक बदमाश तलवार लेकर किसी बड़े अपराध को अंजाम देने की फिराक में है। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घटना को अंजाम देने से पहले ही साहू आटा चक्की के पास रहने वाले जफर खान को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक खुखरी नुमा हथियार मिला है। 25 आर्म्स एक्ट के तहत जफर खान को गिरफ्तार किया गया है।
