चार दिवसीय छठ महापर्व का हुआ समापन, व्रतियों ने परिवार की सुख,समृद्धि के लिए मांगा आशीर्वाद,उदयागामी सूर्य को अर्घ्य देकर सुख शांति समृद्धि की की मंगल कामना।

धार्मिक नगरी रतनपुर में सूर्य उपासना का महापर्व छठपूजा भी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया छठ महापर्व श्रद्धा भक्ति पवित्रता व अनुशासन का पर्व है, इसमें सूर्यदेव की उपासना नियम पूर्वक की जाती है। नहाये खाये से शुरू होने वाला एक ऐसा पर्व है जिसमें डूबते हुए सूर्य को भी अर्ध्य देने का विधान है, इसके लिए प्रति महिलाएं 36 घंटे का कठोर साधना कर जन कल्याण के साथ-साथ अपने परिवार के सुखद जीवन की मंगल कामना करती हैं।

रविवार संध्या को महामाया स्थित कुंड में अस्ताचल सूर्य को अर्घ्य देने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु महिलाएं उपस्थित रही,जैसे ही सूर्य नारायण अस्ताचल को हुए छठ व्रती महिलाओं ने सूर्य को अर्घ्य देकर के परंपरा पूर्वक पूजन अर्चन करके विश्व कल्याण की कामना की अंतिमदिवस उदयाचल सूर्य भगवान को अर्घ्य देने के लिए भोर से ही छठ व्रती महिलाएं छठ घाट पहुंच चुकी थी जैसे ही सूर्य की प्रखर लालिमा आसमान में फैली छठव्रती महिलाओं ने उनका उत्साह के साथ आतिशी स्वागत किया,पटाखे फुलझड़ियां और महामाया कुंड में झिलमिलाते असंख्य दीपों की आभा से मंदिर परिसर की छटा देखते ही बन रही थी उदयीमान सूर्य भगवान को जल अर्पित करने के बाद विधि-विधान से उनका पूजन करके दीपदान किया गया एवं महिलाओं ने एक दूसरे को सिंदूर लगाकर के अंखड सुहाग की मंगल कामना की मौसमी फल सीताफल, केला, अनार, अंगूर और बेर के अलावा पकवान, पूरी,चना विशेष रूप से बनाए गए ठेकुआ का भोग सूर्य देव को अर्पित किया गया इस अवसर पर छठी मैया को प्रसन्न करने के लिए छठ व्रती महिलाएं पारंपरिक गीत गा रही थी संस्कार भारती बिलासपुर जिला की भू अलंकरण प्रमुख श्रीमती वर्षा श्रीवास्तव ने इस आयोजन में अपने साथियों के साथ उपस्थित होकर के महिलाओं का हल्दी कुमकुम करके एवं सुहाग का सामान भेंट कर उनका आशीर्वाद लिया श्रीमती लक्ष्मी गुप्ता, मंजू गुप्ता, आरती गुप्ता,गीता देवी गुप्ता,पूनम गुप्ता कंचन गुप्ता, सुमित्रा गुप्ता, सहित अन्य स्थानों से छठ व्रतियों ने बताया कि उनकी संख्या भले रतनपुर में कम है लेकिन छठ महापर्व को मनाने में किसी तरह की कोई कमी नहीं होती 36 घंटे की कठोर साधना छठ मैया की कृपा से ही पूरा हो जाता है इस दौरान श्रीमती सुनीता सिंह, श्रीमती शिवानी सोनी, श्रीमती सोनी कसेर, श्रीमती निशा ताम्रकार,कुलदीप गुप्ता, भगवान गुप्ता,शैलेश गुप्ता, श्यामलाल गुप्ता सीताराम गुप्ता राजेश गुप्ता,रामजी गुप्ता, सहित अन्य समाज से बड़ी संख्या में श्रद्धालु जन उपस्थित रहे।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!