आलोक
बिलासपुर के पुराना बस स्टैंड स्थित कमर्शियल कंपलेक्स में भीषण आग लग गई है। राजीव प्लाजा के सामने स्थित रामा ट्रेड सेंटर के दूसरे माले में आग लगी है। इस बिल्डिंग में रॉयल सुंदरम इंश्योरेंस कंपनी का कार्यालय है , जहां से लोगों ने लपटे उठती देखी । इसकी सूचना तत्काल पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई। दमकल की टीम मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है। फिलहाल आग की बड़ी-बड़ी लपटें खिड़की से बाहर आ रही है वहीं एहतियात के तौर पर पुलिस ने कॉम्प्लेक्स को खाली करा लिया है । फायर ब्रिगेड के कर्मचारी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। आग किस वजह से लगी, फिलहाल इसकी जानकारी नहीं हो पाई है। कुछ लोग कह रहे हैं कि जलते हुए दीये से आग पकड़ ली, तो कुछ short-circuit को आग की वजह बता रहे हैं। फिलहाल इस आगजनी में दफ्तर पूरी तरह से जलकर खाक हो गया है। कई जरूरी दस्तावेज और कंप्यूटर भी पूरी तरह से राख में तब्दील हो चुके हैं।