

छोटी बहन के पति ने महिला के साथ छेड़खानी और अभद्रता की। पुलिस ने शिकायत दर्ज करने के 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। देवरी कला सकरी निवासी 31 वर्षीय पवन वस्त्रकार अपनी पत्नी की बड़ी बहन के घर 23 अक्टूबर को कानन पेंडारी पहुंचा और उस पर बुरी नियत रखते हुए उसके साथ अश्लील हरकत करने लगा। रिश्तो को तार-तार करने वाले ऐसे आरोपी के खिलाफ महिला ने शिकायत की थी । धारा 354 के तहत मामला पंजीबद्ध करते हुए पुलिस ने आरोपी पवन वस्त्र कार को गिरफ्तार कर लिया।
