
आलोक

पहले बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे ने प्रतिबंधित हुक्का के खिलाफ अभियान चलाया, जिसके बाद स्वयं मुख्यमंत्री ने भी हुक्का बार पर प्रतिबंध का ऐलान कर दिया, लेकिन इसके बावजूद चोरी-छिपे हुक्का का कारोबार बदस्तूर चल रहा है। पान सेंटर की आड़ में तंबाकू युक्त हुक्का सामग्री बेचने के इल्जाम में तेलीपारा दरबार लॉज के पास रहने वाले विशाल केसरवानी और सप्लायर नीरज शाह के विरुद्ध कोटपा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है ।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि लकी चंदन पान सेंटर प्रताप चौक का संचालक 27 वर्षीय विशाल केसरवानी अवैध रूप से हुक्का तंबाकू बेच रहा है ।

जिसके बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए पान सेंटर के संचालक विशाल केसरवानी और सप्लायर नीरज शाह निवासी तोरवा के पास से 70 हज़ार रुपये का हुक्का सामग्री बरामद किया। दोनों कोटपा एक्ट का उल्लंघन करते हुए तंबाकू युक्त सिगरेट , हुक्का, हुक्के की सामग्री बेचते पाए गए। जिनके पास से हुक्का पॉट, हुक्का फ्लेवर, सिगार, फ्लेवर्ड सिगरेट , चिमटा आदि बरामद किया गया है। जिससे यह साबित हो रहा है कि बिलासपुर में अभी भी यह अवैध कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। अभी ना जाने कितने है और कारोबारी चोरी-छिपे यही कारोबार कर रहे हैं।
