
आलोक

कोचिंग सेंटर के संचालक का परिवार दीपावली मनाने सारंगढ़ गया था, इधर पीछे चोरों ने उनका दिवाला निकाल दिया। सरकंडा थाना क्षेत्र के मोपका विवेकानंद नगर फेस वन में रहने वाले हरिराम पटेल का मूल निवास सारंगढ़ है। हर साल की तरह दिवाली पर इस बार भी उनका परिवार सारंगढ़ गया था। दीपावली से एक दिन पहले सपरिवार सारंगढ़ गए हरिराम पटेल जब घर लौटे तो देखा कि घर के दरवाजे का कुंदा टूटा हुआ है और घर में हर तरफ सामान अस्त-व्यस्त पड़ा है ।
अलमारी भी टूटा हुआ मिला। घर के 3 दरवाजे पर लगे ताले को तोड़ने की बजाय चोरों ने कुंदा उखाड़कर घर में प्रवेश किया और फिर बड़े इत्मीनान से चोरी की। माना जा रहा है कि चोर 5 लाख रुपए से अधिक के सोने चांदी, नगदी और अन्य सामान ले जाने में कामयाब हुए हैं। चोरी की शिकायत सरकंडा थाने में की गई है। पुलिस को कोचिंग संचालक हरिराम के ही कुछ नौकरों पर संदेह है क्योंकि उन्हें हरिराम के सरंगगढ़ जाने की जानकारी थी। कुछ नौकर ऐसे भी मिले हैं जिनका रिकॉर्ड पहले से ही आपराधिक रहा है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।