एसईसीएल गेवरा के सीनियर रिक्रिएशन क्लब में आज अपराह्न गुणवता सुधार पखवाड़ा का समापन समारोह सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर सीएमडी एसईसीएल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में निदेशक तकनीकी संचालन श्री एस के पाल की उपस्थिति रही।
इस अवसर पर Overall performance in Quality श्रेणी अंतर्गत गेवरा एरिया को प्रथम, हसदेव को द्वितीय तथा चिरमिरी एरिया को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। दीपका, कुसमुंडा ,सोहागपुर, जमुना कोतमा आदि क्षेत्रों को भी अन्य श्रेणियों में पुरस्कार प्राप्त हुए। इस अवसर पर गुणवत्ता सुधार पखवाड़ा पर केंद्रित स्मारिका का विमोचन भी किया गया। विदित हो कि एसईसीएल में दिनांक 14-27 अगस्त तक गुणवत्ता सुधार पखवाड़ा मनाया गया था।