बिलासपुर: सूने घर में बड़ी चोरी, 50 हजार कैश और ढाई लाख के जेवर पारतोरवा थाना क्षेत्र की घटना, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

बिलासपुर। तोरवा थाना क्षेत्र के लालखदान महमंद में स्थित एक सूने घर को चोरों ने निशाना बनाकर बड़ी चोरी को अंजाम दिया। ट्रेवल्स व्यवसायी आशीष सिंह ठाकुर के घर से चोर 50 हजार रुपए नकद और सोने-चांदी के जेवर लेकर फरार हो गए। चोरी गए जेवरों की कुल कीमत करीब ढाई लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है, जबकि पुलिस की एफआईआर में केवल 30 हजार रुपए मूल्य के जेवरों का जिक्र किया गया है।

जानकारी के अनुसार लालखदान महमंद निवासी ट्रैवल्स एजेंसी संचालक आशीष सिंह ठाकुर 22 नवंबर को परिवार के साथ अमलई गए हुए थे। 24 नवंबर को जब वे अपने घर लौटे, तो मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ मिला। घर के अंदर प्रवेश करने पर अलमारी का दरवाजा उखड़ा हुआ और पूरा सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी में रखे सोने-चांदी के कीमती जेवर और 50 हजार रुपए कैश चोरी हो चुके थे।

घटना का पता चलते ही आशीष सीधे तोरवा थाने पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और साक्ष्य जुटाए। पीड़ित की रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

तोरवा थाना प्रभारी के अनुसार घटनास्थल से मिले साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोरों तक पहुंचने के लिए टीम सक्रिय रूप से काम कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!