रोटरी क्लब ऑफ बिलासपुर
क्वींस के सत्र 22 -23 के कार्यकाल के अंतिम दिन 30 जून जिसका उद्घाटन उपमुख्यमंत्री , स्वास्थ्य मंत्री श्री टी. एस. सिंह देव जी ने किया और रोटरी बिलासपुर क्वींस को बधाई देते हुए कहा कि क्वीन क्लब ५ सालों सें अलग अलग क्षेत्रों में कार्य लगातार करती आ रहीं हैं और अब यह मोबाइल रक्त संग्रह वैन/वाहन चालू कर लोगों को बहुत बड़ी सुविधा प्रदान कर रहीं हैं ,ताकि यह नजदीकी गांवों में रहने वाले लोगों को संदर्भ केंद्र में पहुंचा सके। यह वैन सिर्फ रक्तदान शिविरों के लिए ही नहीं बल्क स्वास्थ्य आपातकालीनता के लिए वेंटीलेटर सुविधाएं प्रदान करेगी और किसी भी प्रकार की आपात स्थिति के लिए उपलब्ध रहेगी।

इस प्रोजेक्ट के द्वारा रोटरी क्वींस शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी रक्तदान हेतु लोगों में जागरूकता लाने के साथ साथ सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से भी रक्तदान के द्वारा रक्त एकत्र कर सकेंगे क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों में लोग रक्तदान नही कर पाते है , इस मोबाइल ब्लड वैन की सहायता से वो भी अपने क्षेत्र में रहकर ही रक्तदान कर सकते हैं साथ ही ये वैन आपातकाल में एंबुलेंस की सेवा भी देगा । जीवनधारा प्रोजेक्ट आशिर्वाद ब्लड सेंटर के सहयोंग से किया गया एम्बुलेंस का संचालन ब्लड सेंटर द्वारा किया जायेगा ।
रोटरी क्वींस प्रेसिडेंट वंदना सिंह ने बताया कि ये सेवाएं निःशुल्क रहेगी ।
इस उद्घाटन समारोह में नगर विधायक शैलेश पांडे , विजय केशरवानी , पीडीजी रंजीत सैनी, एजी योगेश बेरीवाल , रोटरी सिटी कार्डिनेटर चंचल सलूजा
कोषाध्यक्ष सीमा ठाकुर , रो.मनीषा जयसवाल , रो. शिल्पी चौधरी, रो. संगीता सिंह ,रो.आंचल अगीचा , रो.ज्योति गुप्ता ,, रो.रचना सिंह , रो.दीप्ति बंसल , रो.सपना गुरवानी , रो.स्वाति श्रीवास्तव, रो.संगीता चोपड़ा , रो.प्रकृति वर्मा , रो.अंतरा चंद्राकर और रो.बंटी सैनी उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!