
आलोक मित्तल

नल से पानी भरने के विवाद में तलवार चल गया। अटल आवास अशोक नगर सरकंडा में रहने वाला संतोष यादव 25 अक्टूबर की शाम जब अपने कमरे से नीचे उतरा तो देखा कि नल में लगा सार्वजनिक टुल्लू पंप गायब है। उसने जब इस बारे में पूछताछ की तो वहीं रहने वाला दिलीप वस्त्रकार गाली गलौज करने लगा। बात यहीं नहीं रुकी। दिलीप वस्त्रकार दौड़ते हुए अपने घर गया और वहां से तलवार लेकर लौटा और फिर उसने संतोष यादव पर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे उसके हाथ उंगली और कई जगह चोट लगी। इसकी शिकायत सरकंडा थाने में दर्ज की गई थी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और आरोपी दिलीप वस्त्रकार को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से धारदार तलवार भी जप्त कर लिया गया है।

सरकंडा पुलिस ने अवैध रूप से शराब बेचने वाले नंद कुमार कौशिक को भी गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से 10 लीटर महुआ शराब जब्त हुआ है। पुलिस लगातार अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई कर रही है । इसी सिलसिले में थाना प्रभारी उत्तम साहू को मुखबिर से सूचना मिली कि बिजोरी गुड़ी चौक के पास एक व्यक्ति हाथ भट्टी से बना हुआ देसी महुआ शराब बेच रहा है। तुरंत पुलिस की एक टीम पहुंची और घेराबंदी कर नंद कुमार कौशिक को पकड़ा गया जिसके पास से पीले रंग की जैरीकैन में 10 लीटर महुआ शराब पाया गया। उसे आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है।
