आजादी के 75 साल पूरे होने और धनतेरस के शुभ मुहूर्त पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लांच की मेगा रिक्रूटमेंट ड्राइव, 75 हज़ार बेरोजगार युवाओं को सौंपा गया नियुक्ति पत्र

आलोक मित्तल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धनतेरस के शुभ मुहूर्त पर मेगा रिक्रूटमेंट ड्राइव की लॉन्चिंग की। इस योजना के तहत 50 केंद्रीय मंत्रियों द्वारा अलग-अलग स्थानों परम 75 हज़ार 226 युवाओं को नियुक्ति पत्र दी गई। इस ड्राइव के जरिये अगले डेढ़ साल यानी दिसंबर 2023 तक 10 लाख युवाओं को नौकरी देने का लक्ष्य है। सभी भर्तियां यूपीएससी, एसएससी, रेलवे भर्ती बोर्ड आरआरबी और दूसरी केंद्रीय एजेंसियों के माध्यम से की जाएगी ।


समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत की युवा शक्ति के लिए यह महत्वपूर्ण दिन है। बीते 8 वर्ष में देश में रोजगार और स्वरोजगार का जो अभियान चल रहा है आज उसमें एक और कड़ी जुड़ गई है ।आज केंद्र सरकार 75000 युवाओं को नियुक्ति पत्र दे रही है। श्री मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर 75000 युवाओं को नियुक्ति पत्र दे रही है। उन्होंने कहा, आज भारत दुनिया की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था है। सात आठ साल के भीतर हमने दसवें नंबर से पांचवें नंबर तक की छलांग लगाई है। आज हमारा सबसे अधिक बल युवाओं के कौशल विकास पर है। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत देश के उद्योगों की जरूरत के हिसाब से युवाओ को प्रशिक्षण देने का अभियान चल रहा है। उन्होंने बताया कि 38 मंत्रालयों का डेटाबेस खंगाल कर रिक्त पदों को खोजा गया, जिसके बाद खाली पदों का डाटाबेस तैयार किया। अकेले रक्षा मंत्रालय में ही ढाई लाख पद खाली मिले। अभी ग्रुप ए कैटेगरी में 23584, ग्रुप बी कैटेगरी में 26282, ग्रुप सी कैटेगरी में 8.36 लाख पद खाली है , जिनमे भर्ती की जाएगी।

मोदी सरकार के कामकाज की आलोचना करने के लिए विपक्ष के पास कुछ खास नहीं है, इसीलिए अक्सर उन पर बेरोजगारी को लेकर हमले किए जाते हैं , लेकिन शनिवार को प्रधानमंत्री ने ऐसे आलोचकों के मुंह पर भी ताले जड़ दिए। इस दिन अधेड़ हो चुके लोग पछताते दिखे, जिन्होंने कहा कि काश उनके जमाने में भी मोदी जैसा कोई प्रधानमंत्री होता तो आज वे भी सरकारी नौकरी कर रहे होते।

इस अवसर पर बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर भी आयोजित समारोह में केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह, सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, स्थानीय विधायक शैलेश पांडे, रजनीश सिंह डीआरएम आलोक सहाय आदि की उपस्थिति में बेरोजगार युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। कहा गया कि ग्रुप सी और डी में इंटरव्यू की प्रक्रिया समाप्त की गई जिससे युवाओं को फायदा हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!