
आकाश दत्त मिश्रा

मुंगेली के वार्ड क्रमांक 13 अंबेडकर वार्ड में इन दिनों असामाजिक तत्वों की गतिविधियां तेज हो रही है, जिसे लेकर वार्ड के शिक्षक और निवासियों ने एसपी चंद्रमोहन सिंह को ज्ञापन सौंपा है। वार्ड वासियों की शिकायत है कि उनके वार्ड में लगातार बाहरी संदिग्ध व्यक्तियों की आवाजाही नजर आ रही है। पिछले कुछ समय में यहां लगातार अप्रिय घटनाएं घट रही है, इसमें लूटपाट, धोखाधड़ी, चोरी, उठाई गिरी, छेड़छाड़ की घटना शामिल है।
इसी वार्ड से लगे बी आर साव मैदान में शाम ढलते ही शराबियों और अन्य संदिग्ध व्यक्तियों का जमावड़ा होने लगता है, जिस वजह से वार्ड वासी, खासकर उम्रदराज महिलाएं और पुरुष यहां टहलने के दौरान भयभीत रहते हैं। इसी मैदान में इन दिनों पटाखा बाजार लगा है। असामाजिक तत्वों के चलते यहां कोई भी बड़ा हादसा हो ना संभव है। वार्ड में होने वाली अप्रिय घटनाओं को रोकने के लिए असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने और शाम 6:00 बजे के बाद सुरक्षा टीम की गस्त एवं सुरक्षा बलों की व्यवस्था कराए जाने की मांग वार्ड वासियों ने की है ,ताकि क्षेत्र में अपराधिक गतिविधियों में कमी लाई जा सके। पुलिस अधीक्षक ने इन मांगों पर उदारता पूर्वक फैसला लेने का भरोसा दिलाया है।